जयपुर से गायब हुई बहनें लखनऊ में मिलीं, बेच रहीं थीं मच्छर भगाने की मशीन
जयपुर से गायब हुई बहनें लखनऊ में मिलीं, बेच रहीं थीं मच्छर भगाने की मशीन
लखनऊ। जयपुर से भागकर बीती दो फरवरी को लखनऊ पहुंची दो सगी बहनों को बुधवार दोपहर गुडंबा से बरामद कर लिया गया। पश्चिमी, उत्तरी जोन और राजस्थान पुलिस समेत नौ टीमें बीते दो माह से दोनों बहनों की बरामदगी के लिए राजधानी की खाक छान रही थी। दोनों बहने यहां एक सेल्स कंपनी में नौकरी कर रही थी। पूछताछ में दोनों बहनों ने बताया कि वह घरवालों से नाराज होकर भागी थीं। दोनों बच्चियों के घरवालों को सूचना दे दी गई है। वह लखनऊ के लिए रवाना हो चुके हैं।
एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि बरामद बहनें भावना कंवर और रमा कंवर जयपुर के महेशनगर बागवान विहार करतापुरा की रहने वाली हैं। उनके पिता अवधेश कुमार पुरोहित व्यवसायी हैं। वह अधिवक्ता हैं। बीती तीन फरवरी को दोनों जयपुर से लापता हुई थीं। यहां चार फरवरी को उनकी लोकेशन दोपहर में चारबाग और शाम को निशातगंज मिली थी। दोनों जगहों पर सीसी फुटेज में भी उन्हें देखा गया था। दोनों की गुमशुदगी उनके पिता ने जयपुर के महेशनगर थाने में दर्ज कराई थी।
लापता होने के हफ्ते भर बाद महेशनगर पुलिस ने इसकी सूचना लखनऊ को दी थी। इसके बाद पड़ताल शुरू हुई। जांच महानगर और नाका थाने को दी गई। एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह और पश्चिमी जोन की टीम समेत नौ टीमें लगाई गईं। शहर के सारे हास्टल चेक किए गए दोनों बहनें कही नहीं मिली। बुधवार को उन्हें गुडंबा के पहाड़पुर स्थित ग्रो अप ग्रुप आफ मैनेजमेंट कंपनी में प्रोडक्ट सेल्स का काम कर रही थीं। वहीं रहती भी थी।