रविंद्र जडेजा ने किया खुलासा, इस कारण दोहरा शतक लगाने से चूक गए

रविंद्र जडेजा ने किया खुलासा, इस कारण दोहरा शतक लगाने से चूक गए

रविंद्र जडेजा ने किया खुलासा

रविंद्र जडेजा ने किया खुलासा, इस कारण दोहरा शतक लगाने से चूक गए

नई दिल्ली। मोहाली टेस्ट मैच की पहली पारी में श्रीलंका के खिलाफ रवींद्र जडेजा के पास दोहरा शतक जड़ने का मौका था लेकिन इस खिलाड़ी ने कहा कि वह जानते थे कि यह पारी घोषित करने का आदर्श समय था क्योंकि इससे ही उन्हें प्रतिद्वंद्वी टीम को मुश्किल परिस्थितियों में एक सत्र खिलाने का मौका मिलता।

जडेजा ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, 'मैंने उन्हें (भारतीय टीम को) बताया कि पिच पर 'असमान उछाल' है और गेंदों ने भी टर्न करना शुरू कर दिया है इसलिए मैंने एक संदेश भेजा कि पिच से कुछ मदद हासिल की जा सकती है और मैंने सुझाव दिया कि हमें अब उन्हें बल्लेबाजी के लिए उतारना चाहिए। श्रीलंकाई पहले ही दो दिन में पांच सत्र तक क्षेत्ररक्षण करते हुए थक चुके थे इसलिए उनके लिए आते ही बड़े शाट खेलना और लंबे समय तक बल्लेबाजी करते रहना आसान नहीं था। हमारी योजना पारी जल्द घोषित करने और प्रतिद्वंद्वी टीम के बल्लेबाजों की थकान का फायदा उठाने की थी।'

अपने शतक के बारे में उन्होंने कहा, 'मैं जब भी भारत के लिए खेलता हूं तो प्रत्येक मैच में अपने खेल में सुधार करने की कोशिश करता हूं। जब मुझे रन जोड़ने का मौका मिलता है तो मैं मौके को प्रदर्शन में तब्दील करने की कोशिश करता हूं इसलिए मैं बहुत खुश हूं। मैं यह शतक अपने साले को समर्पित करता हूं। वह मुझसे बहुत दिन से कह रहा था कि आप शतक कब मारोगे।' आपको बता दें कि रवींद्र जडेजा ने मोहाली टेस्ट मैच की पहली पारी में नाबाद 175 रन की पारी खेली और भारतीय टीम ने इस पारी में 8 विकेट पर 574 रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी थी। 

शेन वार्न को लेकर जब जडेजा से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे तो इसको लेकर विश्वास ही नहीं हुआ। यह बहुत दुखद घटना है। मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा था कि यह सच है। जब मैं 2008 में उनसे पहली बार मिला तब भी उनका बड़ा नाम था। तब मुझे नहीं लगा कि मैं एक लीजेंड के साथ खेलूंगा क्योंकि तब मैं अंडर-19 खेलकर राजस्थान रायल्स में आया था। उनके साथ खेलना और ड्रेसिंग रूम साझा करना बड़ी बात थी। मुझे उनके साथ आइपीएल में खेलने का मौका मिला जो बहुत अच्छा था। यह बहुत दुखद है। जिंदगी बहुत अप्रत्याशित है। यहां कुछ भी हो सकता है। ऐसी खबरें आपको झकझोर देती हैं और लगता है कि ये क्या हो गया। मेरी यही प्रार्थना है कि भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।