दूसरे ऑडिशन में चंडीगढ़ में युवतियों ने दिखाए रैंप पर जलवे
Miss and Mrs. Tricity 2025
Miss and Mrs. Tricity 2025: अपराजिता शर्मा की सोच को हकीकत में बदल रहा है मिस एंड मिसेज ट्राइसिटी २०२५ :
जब से अपराजिता शर्मा ने मिस इंडिया में भाग लिया था तो उन्होंने ठान ली थी कि मिस इंडिया कांटेस्ट के लिए तैयारी में जो मुश्किलें उन्हें आई है वह औरों को ना आए इसीलिए उन्होंने तैयार किया बी यु -
युवतियों के लिए ब्यूटी पेजेंट का सबसे प्रतिष्ठित व विश्वस्तरीय ग्रूमिंग का मौका : जिसका पहला ऑडिशन हुआ पंचकुला में और दूसरे ऑडिशन चंडीगढ़ में 40 -50 कंटेस्टेंट्स का आना हुआ, तीसरा ऑडिशन मोहाली में होने जा रहा है;;
उत्तर भारत के सबसे प्रतिष्ठित एक्सपर्ट पैनल - ;
अपराजिता शर्मा - पूर्व मिस इंडिया (टॉप टेन फाइनलिस्ट) व फाउंडर बी यु
मीनू शर्मा - एम्पॉवरमेंट अम्बेसडर
डॉ हरलीन ओबरॉय - कॉस्मोटोलॉजिस्ट
कानिका वाधवा -पंजाबी एक्ट्रेस
की देखरेख में रैंप वॉक करते नजर आए , खास बात यह थी ऑडिशन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन हो रहे हैं।
अपराजिता शर्मा ने कहा कि नवंबर में पंचकूला के ऑडिशन के बाद दिसंबर के पहले हफ्ते में चंडीगढ़ ऑडिशंस और फिर दिसंबर के अंत में मोहाली ऑडिशन और फाइनल ग्रैंड फिनाले जनवरी २०२५ में होगा जिसमें से मिस एंड मिसेज़ ट्रिसिटी २०२५ का चयन होगा और विनर को नेशनल एवं अंतरराष्ट्रीय काम करने का मौका मिलेगा।
यह पढ़ें:
अयोध्या श्रीराम मंदिर से आये अक्षत कलश के दर्शनों के लिये पहुंचे संजय टंडन