फिल्मी स्टाइल में हत्याः दुकान के बाहर खड़े स्पोर्ट्स कारोबारी पर बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, तमंचा लहराते हुए भागे

फिल्मी स्टाइल में हत्याः दुकान के बाहर खड़े स्पोर्ट्स कारोबारी पर बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, तमंचा लहराते हुए भागे

Murder in Film Style

Murder in Film Style

Murder in Film Style: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में नए साल के पहले दिन एक बड़ी वारदात हुई. सुनील शर्मा नाम के एक स्पोर्ट्स व्यापारी की दिनदाहड़े अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए. आनन-फानन में लोगों ने सुनील शर्मा को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं हत्या की इस वारदात के बाद से व्यापारियों में रोष है. पुलिस व्यापारियों की समझाने-बुझाने का प्रयास कर रही है.

बता दें कि नए साल के पहले दिन सुनील शर्मा नाम के स्पोर्ट्स व्यापारी कुछ अन्य लोगों के साथ में दिल्ली-देहरादून हाईवे स्थित एमआईटी कॉलेज मार्केट में अपनी दुकान के बाहर धूप में खड़े थे. इसी दौरान अचानक फ्लाई ओवर से किसी अज्ञात शार्प शूटर ने गोली चलाई, जो नीचे खड़े स्पोर्ट्स व्यापारी सुनील शर्मा को आकार लगी. जब तक लोग कुछ समझ पाते फ्लाई ओवर पर मौजूद हत्यारे वहां से फरार हो गए. आनन-फानन में लोगों ने घायल व्यापारी को हाईवे स्थित सुभारती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया.

दुकान के बाहर खड़े थे, तभी बदमाशों ने किया फायर

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. हत्याकांड को लेकर एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि सुनील शर्मा नाम के एक स्पोर्ट्स व्यापारी हैं. नए साल के पहले दिन वह अपनी दुकान के बाहर धूप में खड़े थे. तभी अचानक उनको एक गोली लग गई. आनन-फानन में वहां मौजूद लोगों ने सुनील को सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

घटना की CCTV फुटेज तलाश रही पुलिस

चश्मदीदों ने बताया कि गोली चलाने वाला फ्लाई ओवर के ऊपर था. कितने लोग थे, इसकी जानकारी नहीं हो पाई है. हत्यारे सुनील के ऊपर ही गोली चलाना चाह रहे थे या किसी और ऊपर, इसकी जांच पुलिस टीम कर रही है. पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की भी जांच-पड़ताल की जा रही है.

यह पढ़ें:

राम मंदिर, सीएम योगी और एसटीएफ चीफ को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

फरार चल रहे शुआट्स के कुलपति गिरफ्तार, धर्मांतरण जैसे कई मामले हैं दर्ज

IIT-BHU गैंगरेप केस के तीनों आरोपियों को BJP ने किया निष्कासित, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा