सहारनपुर में बड़ी वारदात : पॉलिथिन और चाय नहीं देने पर ढाबा संचालक को दिनदहाड़े गोली मारकर फरार हुए बदमाश

सहारनपुर में बड़ी वारदात : पॉलिथिन और चाय नहीं देने पर ढाबा संचालक को दिनदहाड़े गोली मारकर फरार हुए बदमाश

सहारनपुर में बड़ी वारदात : पॉलिथिन और चाय नहीं देने पर ढाबा संचालक को दिनदहाड़े गोली मारकर फरार हुए बदमाश

सहारनपुर में बड़ी वारदात : पॉलिथिन और चाय नहीं देने पर ढाबा संचालक को दिनदहाड़े गोली मारकर फरार हुए बद

सहारनपुर। रामपुर मनिहारन क्षेत्र के ग्राम सधौली दुनीचंदपुर में अज्ञात बदमाशों ने एक ढाबा संचालक को गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और पुलिस भी पहुंच गई। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हमलावरों ने पॉलीथिन मांगी थी और जब ढाबा संचालक ने पॉलीथिन नहीं दी तो गोली मार दी।

पुलिस घायल ढाबा संचालक को जिला अस्पताल ले गई। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने 55 वर्षीय ढाबा संचालक सुरेंद्र सैनी की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. सुरेंद्र सैनी का दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर शंखभरी के नाम से एक ढाबा है। घटना शनिवार सुबह करीब आठ बजे की है। हमेशा की तरह सुरेंद्र अपने ढाबे पर थे। ढाबा संचालक के साथ उनकी पत्नी और बेटा भी था। गोली लगने से घायल हुए सुरेंद्र के बेटे ने बताया कि तीन बदमाश बाइक पर आए और मोबाइल रखने के लिए पॉलीथिन मांगी. सुरेंद्र सैनी ने दी पॉलीथिन, लेकिन बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर कहा, मोबाइल को पॉलीथिन में नहीं रखना चाहिए. इसके बाद सुरेंद्र ने कहा कि मैंने पॉलीथिन दी है, अब इसमें जो कुछ भी आप चाहते हैं डाल दो लेकिन यहां से चले जाओ। इस बात पर बदमाशों ने भड़क गए और सुरेंद्र को बायीं जांघ पर गोली मार दी।

गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। सुरेंद्र की पत्नी और बेटे के शोर मचाने पर ग्रामीण भी ढाबे पर आ गए। ग्रामीणों ने 102 नंबर पर पुलिस को फोन किया। बाद में पुलिस घायल सुरेंद्र को जिला अस्पताल ले गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है, हमलावरों की तलाश की जा रही है, जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.