दोनों हाथ काटकर साथ ले गए बदमाश; हरियाणा में युवक पर तेजधार हथियार से हमला, रूह कंपा रही यह घटना
Miscreants Cut Youth Hands in Haryana
Miscreants Cut Youth Hands in Haryana: हरियाणा से रूह कंपा देने वाली एक घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि, यहां कुरुक्षेत्र में करीब दर्जन भर बदमाशों ने एक युवक पर तेजधार हथियार से हमला बोला और उसके दोनों हाथ काट दिए। वहीं बदमाशों की हैवानियत यहीं तक नहीं थमी। बदमाश जाते हुए युवक के दोनों हाथ अपने साथ ले गए। फिलहाल, पीड़ित युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
कुरुक्षेत्र हवेली के पास की घटना
मिली जानकारी के अनुसार, रूह कंपा देने वाली यह घटना कुरुक्षेत्र हवेली के पास हुई। उक्त पीड़ित युवक यहां बैठा हुआ था कि इसी दौरान करीब दर्जन भर बदमाश मौके पर पहुंचे और उसपर तेजधार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बदमाशों ने युवक के हाथ काटे।
रंजिश का मामला लग रहा
इस घटना के पीछे रंजिश वजह मानी जा रही है। हालांकि, पीड़ित के बयानों के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा। फिलहाल, पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एक्टिव हो गई है। मौके की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। बदमाशों के पकड़ने के लिए टीमें लगा दी गई हैं।