Miracle is this in Pathankot

Miracle is this in Pathankot: पठानकोट में ये कैसा चमत्कार, देखने को जुट गई भीड़

Miracle is this in Pathankot

Miracle is this in Pathankot

Miracle is this in Pathankot- हमारा भारत (India) देश जहां (Festival) वार-त्यौहारों को बड़े श्रद्धापूर्वक मनाते हैं, वहीं पर अभी भी (21st century) 21 शताब्दी में भी अंध विश्वासों में भी कोई कमी नजर नहीं आ रही। कई बार इन अंधविश्वासों के कारण लोग अपनी (Astha) आस्था प्रकट करते हुए पूरी तरह उनके मुरीद बन जाते हैं। समय समय पर भारत में कभी (Lord Ganesha) गणेश को दूध पिलाया जाता था, जिससे एक समय में तो हालात ऐसे पैदा हो गए थे कि श्रद्धालुओं को दूध मिलने में भी मुश्किल का सामना करना पड़ा। 

हाल ही में (Pathankot) पठानकोट के जिला शाहपुर कंडी के नए (Miracle) चमत्कार को लेकर वहां पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। यह भी उस समय जुटनी शुरू हुई जब (Punjab) पंजाब के पठानकोट में कस्बा शाहपुरकंडी से सटे गांव डडवां में एक किसान को खेत से अद्भुत (Stone) पत्थर मिला है जो पानी में तैरता है। इलाके में जब यह बात फैली तो लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। स्थानीय लोग इसे (Ramayan) रामायण काल से जोड़ कर देख रहे हैं। वहीं, कुछ लोग इसे (Lord) भगवान राम का आर्शीवाद समझ पूजने लगे। फिलहाल गांव डडवां में इस अद्भुत पत्थर को देखने के लिए लोगों का तांता लगा है। 

गांव डडवां निवासी (Farmer) किसान साहब सिंह ने बताया कि रविवार सुबह वह अपने खेतों में काम कर रहा था। तभी उसे हल्के नीले रंग यह पत्थर मिला। वह इसे उठाकर अपने घर ले आया। साहब सिंह ने बताया कि लगभग आधा किलो वजन के इस अद्भुत पत्थर को धोने के लिए जब पानी में डाला गया तो वह तैरने लगा। उन्होंने बताया कि जब इसकी खबर आस-पड़ोस को लगी तो लोग इस (philosophy of stone) पत्थर के दर्शन करने के लिए उनके घर आने लगे। 

गांव के सरपंच अवतार सिंह का कहना है कि (Ramayan) रामायण काल का यह अद्भुत पत्थर (Lord Ram) भगवान राम का ही कोई करिश्मा है। उन्होंने बताया कि लोग आरती उतार कर इसकी पूजा कर रहे हैं। सरपंच का कहना है कि पुरातत्व विभाग को इसकी सूचना दी जाएगी और इसके बारे जानकारी हासिल करने की कोशिश की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

 

यह भी पढ़ें: