गुरुग्राम बिल्डिंग हादसे में चमत्कार.... मलबे में फंसे शख्स को 16 घंटे बाद जिन्दा निकाला गया, रो पड़ी बचाव टीम
गुरुग्राम बिल्डिंग हादसे में चमत्कार.... मलबे में फंसे शख्स को 16 घंटे बाद जिन्दा निकाला गया, रो पड़
गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम में रेजिडेंट सोसाइटी में अपार्टमेंट की छत गिरने के बाद मलबे में दबे एक नौकरशाह को मलबे से जिंदा निकाल लिया गया है. हालांकि उनकी पत्नी अभी भी मलबे में दबी हुई है। फिलहाल लोगों ने सोसायटी के बाहर हंगामा और प्रदर्शन किया है. ये लोग बिल्डर के खिलाफ नारे लगा रहे हैं. घटना के 18 घंटे बाद शुक्रवार की सुबह अपार्टमेंट की छत के मलबे में फंसे नौकरशाह अरुण श्रीवास्तव को एनडीआरएफ और सभी टीमों ने रेस्क्यू कर मैक्स अस्पताल भेजा. उनकी पत्नी सुनीता श्रीवास्तव अभी भी मलबे में फंसी हुई है, लॉकेट अब तक नहीं हो पाया है, उसकी तलाश की जा रही है.
अरुण श्रीवास्तव के साले सुनील सिन्हा ने बताया कि ड्राइंग रूम में अरुण श्रीवास्तव और उनकी पत्नी सुनीता श्रीवास्तव थे. सुनीता की एक और बहन आई, वह वॉशरूम में थी, इसलिए बच गई। अब सुनीता की तलाश की जा रही है।
बता दें कि यह हादसा गुरुग्राम सेक्टर-109 में हुआ। मलबा गिरने से एके श्रीवास्तव अपनी पत्नी के साथ फंस गए। हादसे में महिला की मौत हो गई है। उसका शव निकाल लिया गया है। डीसी निशांत कुमार यादव के नेतृत्व और मार्गदर्शन में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीमों ने 16 घंटे की लगातार राहत और बचाव के बाद एक व्यक्ति को जिंदा बचाया है. अब टीम पहली मंजिल पर मलबे में फंसी महिला को निकालने का प्रयास कर रही है. इस हादसे में गुरुवार की रात एक महिला की मौत हो गई। दुर्घटना की जांच अपर जिलाधिकारी श्री विश्राम कुमार मीणा को सौंपी गई है।
सोसाइटी गेट पर हंगामा
घटना के बाद शुक्रवार को सोसायटी के गेट पर हंगामा हो गया। मीडिया को अंदर जाने की अनुमति नहीं है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है। नीरज सिन्हा ने बताया कि पहले ब्लॉक में उनका घर है। वह पटना से आया है और उसे कल शाम घटना की जानकारी हुई. उन्होंने बताया कि अरुण कुमार शर्मा सेंट्रल वेयरहाउसिंग के प्रबंध निदेशक हैं और हमारी छोटी बहन अमेरिका से आई थी. वह वॉशरूम में थी। ये लोग ड्राइंग रूम में थे। ड्राइंग रूम की छत ढह गई और बाद में बहन को वॉशरूम से छुड़ाकर बालकनी से बाहर निकाला गया। सुनीता श्रीवास्तव को दफनाया गया। अरुण जी के बारे में बात नहीं हुई है और अरुण जी की पत्नी के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चला है। वहीं, हंगामे में शामिल एक महिला ने कहा कि ये लोग गुंडे हैं जो इन्हें अंदर नहीं आने दे रहे हैं. हमने जीवन का पैसा लगाया है। मेरे दो दोस्तों की मौत हो गई है और उनके पति का पैर कट गया है, हम लंबे समय से परेशान हैं, हम सुरक्षित नहीं हैं। हम 9वीं मंजिल पर रहते हैं। कभी छज्जा गिर जाता है तो कभी कुछ।