कानपुर : ज्योतिषाचार्य के घर चोरी कर अयोध्या में अय्याशी कर रहे थे नाबालिग, इस 'नादानी' से लगे पुलिस के हत्थे
Kanpur Thief Viral Video
Kanpur Thief Viral Video: उत्तर प्रदेश के कानपुर में रमल ज्योतिष के जानकार पंडित तरुण शर्मा के घर में चोरी का खुलासा हो गया है. यह वारदात चोरों के किसी बड़े गिरोह ने नहीं, बल्कि दो नाबालिग बच्चों ने अंजाम दिया है. वारदात के बाद ये दोनों बच्चे चोरी की रकम लेकर अयोध्या चले गए और वहां होटल के कमरे में इस रकम को बेड पर रखकर रील बनाया और खुद अपने ही इंस्टाग्राम एकाउंट से वायरल कर दिया. कानपुर पुलिस ने वायरल वीडियो को ट्रैस करते हुए दोनों आरोपियों को होटल से हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक गोविंद नगर थानाक्षेत्र में रहने वाले रमल ज्योतिष के जानकार तरुण शर्मा के घर पर 2 अक्टूबर की शाम चोरी हुई थी. चोर उनके घर कुंडली दिखाने के बहाने पहुंचे थे और उन्हें कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया और फिर घर में रखे 2 लाख रुपए की नगदी, दो मोबाइल फोन समेत अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए. जाते जाते इन दोनों चोरों ने ज्योतिषी के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी उखाड़ ले गए.
#कानपुर चोरी की रकम से मौज-मस्ती करते चोरों का वीडियो आया सामने,होटल में चोरी के लाखों रुपयों के साथ वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर डाला,वीडियो में चोर 500-500 के नोटों के बंडल दिखा रहे हैं चोर,चोरों ने नोटों का बना रखा है बिस्तर,
— ठाkur Ankit Singh (@liveankitknp) October 5, 2023
गोविंदनगर थाना क्षेत्र में हुई थी चोरी pic.twitter.com/hbpqSsJEZO
इसके बाद तरुण शर्मा ने पुलिस को शिकायत दी थी. मामले की छानबीन के दौरान पुलिस को तरुण शर्मा के घर के पास लगे एक अन्य सीसीटीवी कैमरे का फुटेज मिला. इस फुटेज में दो संदिग्धों को तरुण शर्मा की घर की ओर से आते देखा गया. संदेह के आधार पर पुलिस ने इन दोनों लोगों की पहचान कराई और उनके घर पर दबिश दी. पता चला कि वारदात के दिन से ही ये दोनों गायब है. पुलिस का शक पुख्ता हुआ तो सर्विलांस की मदद से इन्हें ट्रैस करने की कोशिश की.
इसी बीच इन चोरों का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल होने लगा. इसमें ये दोनों चोर लाखों की नगदी बैड पर फैलाकर वीडियो बनाते देखे गए. पुलिस ने वीडियो को ट्रैस किया तो पता चला कि यह अयोध्या के एक होटल में बनाया गया. तत्काल पुलिस टीम अयोध्या भेजी गई, जहां से पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर कानपुर के पॉक्सो कोर्ट में पेश कर बाल सुधार गृह भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.पुलिस ने इन चोरों के पास से 1.50 लाख की नगदी, दो मोबाइल फोन समेत चोरी का अन्य सामान बरामद किया है.
यह पढ़ें:
देवरिया हत्याकांड में योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐक्शन, एसडीएम, सीओ और तहसीलदार समेत कई अधिकारी सस्पेंड
प्रतापगढ़: पूर्व सपा MLA की हार्ट अटैक से मौत, अखिलेश यादव का स्वागत करने गए थे PWD गेस्ट हाउस