Minister Renu Devi’s Brother Pinnu Surrenders After Police Raids, Was Hiding in Nepal

मंत्री रेणु देवी के भाई पिन्नू ने पुलिस दबिश के बाद किया सरेंडर, नेपाल में छिपा था आरोपी!

Minister Renu Devi’s Brother Pinnu Surrenders After Police Raids, Was Hiding in Nepal

Minister Renu Devi’s Brother Pinnu Surrenders After Police Raids, Was Hiding in Nepal

बेतिया, 18 जनवरी: Minister's Brother Surrenders After Raids, Hid in Nepal: बिहार सरकार की पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री रेणु देवी के भाई रवि कुमार उर्फ पिन्नू ने शनिवार दोपहर एक बजे के आसपास एसपी कार्यालय में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस बीते एक हफ्ते से पिन्नू की गिरफ्तारी के लिए नेपाल, पटना और अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी। शनिवार सुबह पुलिस ने पिन्नू के घर, स्कूल और होटल पर इश्तेहार चस्पा किया था।

11 जनवरी को किया था मजदूर का अपहरण

11 जनवरी को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महनागनी इलाके में पिन्नू पर मजदूर शिवपूजन महतो को पिस्टल के बल पर अगवा कर बंधक बनाने का आरोप है। पिन्नू ने मजदूर से जबरन स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर कराए थे। इस मामले में शिवपूजन महतो ने 12 जनवरी को प्राथमिकी दर्ज करवाई थी, जिसमें पिन्नू समेत तीन अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया था।

पिस्टल का लाइसेंस पत्नी के नाम, पुलिस ने मांगी रद्दीकरण की अनुमति

पुलिस ने खुलासा किया कि जिस पिस्टल का उपयोग पिन्नू ने मजदूर को डराने के लिए किया, वह उसकी पत्नी श्रद्धा रवि के नाम पर है। पुलिस ने पिस्टल को जब्त करने और उसके लाइसेंस को रद्द करने का प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेज दिया है।

पुलिस की दबिश के चलते आत्मसमर्पण

पिछले सप्ताह से पुलिस ने पिन्नू की गिरफ्तारी के लिए नेपाल और अन्य स्थानों पर दबिश दी। शनिवार को पावर हाउस चौक स्थित पिन्नू के घर, उसकी पत्नी के संचालित स्कूल और होटल पुष्पांजलि पर डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चस्पा किया गया। पुलिस की कार्रवाई के बाद पिन्नू ने आत्मसमर्पण का निर्णय लिया।

नेपाल में छिपा था पिन्नू

एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि पिन्नू गिरफ्तारी से बचने के लिए नेपाल भाग गया था। नेपाल के परसा जिले के एसपी से संपर्क कर वहां भी तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस की बढ़ती दबिश के कारण पिन्नू ने अपनी लोकेशन बदल ली थी और अंततः आत्मसमर्पण करना पड़ा।

पहले भी किया था चकमा

तीन दिन पहले पिन्नू न्यायालय में सरेंडर करने पहुंचा था, लेकिन समय सीमा खत्म होने के कारण वह वहां से फरार हो गया। पुलिस न्यायालय परिसर में कार्रवाई नहीं कर सकती थी, जिससे उसने मौका पाकर चकमा दे दिया।

पुलिस जांच जारी

पुलिस यह भी जांच कर रही है कि पिन्नू और उसकी पत्नी को पिस्टल का लाइसेंस कैसे जारी किया गया। पुलिस की ओर से जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) की प्रक्रिया की भी समीक्षा की जा रही है। फिलहाल पिन्नू को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।