हर रविवार को लगेगा मंत्री राजेश नागर का खुला दरबार

हर रविवार को लगेगा मंत्री राजेश नागर का खुला दरबार

Minister Rajesh Nagar's open court will be held every Sunday

Minister Rajesh Nagar's open court will be held every Sunday

मंत्री राजेश नागर ने अपने भतोला निवास पर जनता की समस्याओं को सुनकर मौके पर निराकरण किया 

फरीदाबाद । दयाराम वशिष्ठ: Minister Rajesh Nagar's open court will be held every Sunday: हरियाणा सरकार के मंत्री राजेश नागर ने आज अपने निवास स्थान भतोला में लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया बाकी समस्याओं के लिए अधिकारियों की जवाबदेही तय की। 

मंत्री राजेश नागर ने बताया कि हर रविवार को उनके निवास स्थान पर खुला दरबार लगेगा, जिसमें जनता अपनी समस्याएं लेकर आ सकती है। इस मौके पर विभिन्न अधिकारी मौजूद रहते हैं और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को दूरभाष के जरिए भी संपर्क किया जाता है। 

मंत्री नागर ने कहा कि जनता की सेवा के लिए हम सरकार में आए हैं। जनता ने अपनी सेवा के लिए यह सरकार चुनी है। इसलिए हम जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह लोगों की सेवा में किसी प्रकार की कोताही ना बरतें। वह प्रयास करें कि जनता को उनके दरबार में आने की जरूरत ही ना पड़े। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को अपनी सीटों पर बैठने के निर्देश दिए गए हैं वहीं क्षेत्र में चल रहे कार्यों की भी लगातार निगरानी करने को कहा गया है।

मंत्री राजेश नागर ने आज अधिकांश मिली समस्याएं मौके पर ही निपटा दीं वहीं कुछ अन्य कार्यों में अधिकारियों को समयबद्ध किया गया है। आज रविवार को सैकड़ों की संख्या में लोग मंत्री राजेश नागर के भतोला निवास पर पहुंचे और अपनी समस्याएं बताईं। बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी यहां पहुंचे जिन्होंने उन्हें मंत्री बनने की भी बधाई दी है। 

राजेश नागर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नायब सैनी के नेतृत्व में हम हरियाणा को विकसित हरियाणा बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं और हमारा मूल मंत्र अंत्योदय अंतिम पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक शासन पहुंचाने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। इसमें हमारे सीएम नायब सिंह सैनी बहुत ही दरिया दिल हैं और हर विकास कार्य के लिए उनकी ओर से खजाने के मुंह खोले गए हैं।