Minister of Supply Department: आपूर्ति विभाग के मंत्री कटारूचक ने किया अनाज मंडी खरड़ का दौरा-
Minister of Supply Department
मोहाली। Minister of Supply Department: पंजाब सरकार के खाद्य एंव आपूर्ति विभाग के मंत्री लाल चंद कटारूचक ने आज खरड़ अनाज मंडी का दौरा करके स्थिति का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होने अनाज मंडी में धान की फसल के लगे ढेरों को चैक करते हुये कहा कि पंजाब की मंडियों में 17 प्रतिशत नमी तक की फसल उठाई जा रही है और सारी मंडियो से लिफटिंग हो रही है। उन्होने कहा कि मंडियो में स ाी प्रबंध पूरे किये हुये हैं और सरकार पूरी तरह मुस्तैद है। उन्होने बताया कि केन्द्र सरकार ने पंजाब सरकार को 1.84 लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य दिया है जिसे पूरा करने के सभी प्रबंध सरकार द्वारा पूरे किये हुये है और इस सीजन में पांच लाख बोरियों की जरूरत है परंतु हमने 5.25 लाख बोरियों का इंतजाम किया हुआ है। उन्होने कहा कि मु यमंत्री भगवंत मान की स त हिदायतें हैं कि मंडियों में किसानों को कोई परेशानी न हो। यदि मंडियों में किसानों को कोई परेशानी होती है तो इसके लिये वि ााग के अधिकारियों की जि मेदारी तय की गई है। उन्होने कहा कि यह खुशी की बात है कि अब तक पंजाब की मंडियों में 3.67 लाख मीट्रिक टन धान पहुंच चुका है और 3.24 लाख मीट्रिक टन धान की फसल उठाई जा चुकी है और किसानों को अब तक सरकार द्वारा 143 करोड़ रूपये की अदायगी कर दी गई है। उन्होने आगे कहा कि यह पहली बार हुआ है कि किसान 12 बजे मंडी में धान की फसल लेकर आये और 4 बजे उसकी फसल खरीद कर ली जाये परंतु पहले किसानों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इस अवसर पर उन्होनें खरड़ अनाज मंडी की तारीफ करते हुये कहा कि खरड़ मंडी में स ाी प्रबंध बेहतर तरीके से किये हुये है और लिफटिंग ाी सही ढंग से हो रही है। इस अवसर पर जयपाल आढ़ती द्वारा मंत्री को पूछा गया कि जो किसान अपनी फसल बेचना है, उसे 2060 रूपये (जे फार्म) दिया जाता है परंतु जो फसल की मजदूरी होती है, वह उन्हें नगद किसान से लेनी पड़ती है या फिर किसान की थोड़ी फसल रखनी पड़ती है, इसके लिये सरकार को कोई सिस्टम बनाना चाहिये कि सरकार किसान के जे फार्म में मजदूरी काटकर ही पैसे जमा करे। उन्होने कहा कि आढ़तियों को कमेटी द्वारा मजदूरी काटने सबंधी पत्र भी जारी किया जा चुका है क्योंकि आढ़ती इस मामले में जबरदस्ती चोर बन जाता है। इसके जबाव में मंत्री कटारूचक ने कहा कि सरकार का मु य उद्ेश्य है कि हर वर्ग के अधिकार सुरक्षित रखे जायें। इस अवसर पर उनके साथ कैबिनेट मंत्री अनमोल गगनमान के पिता जोरा सिंह मान, विभाग के डिप्टी डायरैक्टर अंजुमन भास्कर, डीएफएससी सतवीर सिंह, जिला मंडी अफसर गगनदीप सिंह, सचिव मार्किट कमेटी खरड़ गुरमीत सिंह, किसान नेता मेहर सिंह खेड़ी, दविंदर सिंह देहकलां समेत अन्य अधिकारी और आढ़ती उपस्थित थे।