रामपुर में खनन माफिया ने अफसरों पर किया हमला, फायरिंग कर की लूटपाट
रामपुर में खनन माफिया ने अफसरों पर किया हमला, फायरिंग कर की लूटपाट
रामपुर। खनन माफिया ने एक बार फिर सरकारी मशीनरी को अपना निशाना बनाया है। अवैध खनन रोकने के लिए निकली राजस्व टीम पर हमला कर दिया। आरोप है कि इस दौरान राजस्व अफसरों के साथ लूटपाट व फायरिंग की गई। राजस्व टीम पर हुए हमले की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। बाद में देर शाम इस मामले की तहरीर गंज थाने में दी गई है।
नायब तहसीलदार संजय कुमार व शिव प्रकाश के नेतृत्व में राजस्व टीम शनिवार को जौहर की पुलिया से बगी गांव की ओर गश्त कर रही थी। इस दौरान टीम ने खनन से भरी एक गाड़ी को पकड़ने की कोशिश की, जिस पर खनन माफिया ने हमला कर दिया। आरोप है कि इस दौरान नायब तहसीलदार बचने का प्रयास करते हुए आगे निकल गए, तो खनन माफिया ने उनका पीछा किया और गाड़ी पर फायरिंग की। आरोप यह भी है कि इस दौरान टीम के साथ मारपीट और लूटपाट भी की गई। किसी तरह बचकर टीम वापस लौटी, तो मामले की जानकारी अफसरों को दी। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अफसरों में हड़कंप मच गया। मामले में नायब तहसीलदार संजय कुमार की ओर से गंज थाने में तहरीर दी गई है। गंज कोतवाल रविंद्र पाल सिंह ने बताया कि मामले की तहरीर मिल गई है। एक दर्जन से ज्यादा आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। दूसरी ओर एसडीएम सदर मनीष कुमार मीणा ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।