दिवाली से पहले जोरदार झटका, दूध ने बिगाड़ दिया बजट, देखें कितना महंगा हुआ, जानिए नई कीमत
Milk Price Increased Before Diwali
Milk Price Increased Before Diwali : त्योहार का सीजन चल रहा है, सिर पर दिवाली है और ऐसे में लोगों को झटका देते हुए दूध की कीमत बढ़ा दी गई है| जी हां आप बिलकुल सही सुन रहे हैं| नामी डेयरी कंपनी अमूल डेयरी (Amul Dairy) ने दूध की कीमत में इजाफा किया है|
सेक्स के बाद पार्टनर का 'कत्ल' कर देती है वो... वजह जान चौंक जाएंगे आप
अमूल डेयरी ने अपना दूध एक बार फिर से 2 रुपए प्रति लीटर महंगा कर दिया है| बेहद कम समय में अमूल डेयरी द्वारा दूध की कीमत तीसरी बार बढ़ाई गई है| दरअसल, इससे पहले 17 अगस्त को अमूल ने दूध में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी और अगस्त से पहले 1 मार्च को भी अमूल ने दूध में प्रति लीटर 2 रुपए बढ़ा दिए थे|
फिर से 2 रुपए बढ़ने के बाद अब कितनी होगी अमूल दूध की कीमत?
बतादें कि, फिर से 2 रुपए बढ़ने के बाद अब फुल क्रीम अमूल दूध की कीमत 61 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 63 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी| यानी अमूल गोल्ड दूध 63 रुपये प्रति लीटर मिलेगा| इसके साथ ही अमूल शक्ति और अमूल ताजा दूध की अलग-अलग कीमत भी 2 रुपए बढ़ जाएगी|
दूध से सम्बंधित चीजों पर बढ़ेगी महंगाई
2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी से सिर्फ दूध ही महंगा नहीं होगा बल्कि दूध के महंगे होने से इससे सम्बंधित मिठाइयां, पनीर, दहीं, मक्खन जैसी तमाम चीजों के दाम भी बढ़ सकते हैं| बतादें कि, अमूल डेयरी ने दूध की कीमत को बढ़ाने के पीछे वही पुराना तर्क दिया है जो पहले दिया था| अमूल डेयरी का कहना है कि, लोगों तक पैकेटबंद दूध पहुंचाने के पहले उन्हें जो लागत चुकानी पड़ती है उसमें इजाफा हुआ है| जिसके चलते कीमत बढ़ानी पड़ रही है|
पंजाब में वेरका ने भी बढ़ाई कीमत
जानकारी मिल रही है कि, अमूल के साथ-साथ पंजाब में नामी डेयरी कंपनी वेरका ने भी अपने दूध की कीमत बढ़ा दी है| वेरका ने भी दूध में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है| वेरका ने हाल ही में 19 अगस्त को अपने दूध की कीमत में इजाफा किया था और अब एक बार से वेरका ने लोगों को महंगाई का झटका दिया है|
मदर डेयरी (Mother Dairy) ने भी बढ़ाए रेट
वहीं, मदर डेयरी ने भी अगस्त में दूध की कीमत में बढ़ोतरी की थी| मदर डेयरी ने दूध की कीमत 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी थी| नई कीमत 17 अगस्त से लागू है| इससे पहले इसी साल मार्च में भी मदर डेयरी ने दूध की कीमतें बढ़ाई थी| मदर डेयरी ने भी लागत में ज्यादा खर्च आने का हवाला दिया था|