Military Helicopter Crashes in Arunachal Pradesh: सेना का एक और हेलीकॉप्टर क्रैश, मौके पर पहुंच रहीं रेस्क्यू टीमें

OMG: सेना का एक और हेलीकॉप्टर क्रैश, देखें अब कहां हुई यह घटना? मौके पर पहुंच रहीं रेस्क्यू टीमें

Military Helicopter Crashes in Arunachal Pradesh

Military Helicopter Crashes in Arunachal Pradesh

Military Helicopter Crashes in Arunachal Pradesh : भारतीय सेना (Indian Military) का एक और हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है| अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले में सिंगिंग गांव के नजदीक हेलीकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crash) होने की बड़ी घटना घटी है| वहीं, घटना को लेकर अभी ज्यादा विस्तार से जानकारी सामने नहीं आई है| मौके पर रेस्क्यू टीमों को रवाना कर दिया गया है|

ध्यान रहे कि, हाल ही में 5 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश में ही सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर क्रैश (Cheetah Helicopter Crash) हुआ था| अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके के पास नियमित उड़ान भरते हुए हेलीकॉप्टर अचानक जमीन पर आ गिरा था| घटना के वक्त हेलीकॉप्टर में दो पायलट सवार थे| जिन्हें हेलीकॉप्टर गिरने के बाद मौके पर पहुंची सेना गंभीर हालत में तत्काल अस्पताल ले गई थी| लेकिन एक पायलट को बचाया नहीं जा सका|

गोवा में क्रैश हुआ लड़ाकू विमान

वहीं, अभी 12 अक्टूबर को गोवा में सेना के एक मिग 29K लड़ाकू विमान के क्रैश (MiG 29K Fighter Plane Crashed In Goa) हो जाने की खबर सामने आई थी| यह लड़ाकू विमान गोवा तट के नजदीक समुद्र के ऊपर उड़ रहा था तभी अचानक इसमें कोई तकनीकी खराबी आ गई और यह दुर्घटना का शिकार हो गया था| हालांकि, गनीमत रही थी कि विमान का पायलट सुरक्षित बच गया था|

 

बस अपनाएं ये तरीका, कितने भी लोग हों, घर बैठे हर बार यूं चुटकी में मिल जाएगी ट्रेन की कंफर्म तत्काल टिकट

Loan-Credit Card लेने वालों के लिए काम की बात: नहीं पता कि कैसे चेक होता है सिबिल स्कोर, ये रहा आसान प्रोसेस, अब आप खुद Check करें

दिवाली पर जाना है घर, लेकिन नहीं मिल रही Train में Confirm Ticket, करें इस ऐप का इस्तेमाल, झट से हो जाएगा काम