"पंजाब में होगा मध्यावधि चुनाव", दिल्ली में हार के बाद केजरीवाल पर वार; कांग्रेस नेता ने कह दी बड़ी बात
![Cong MP Sukhjinder Singh Randhawa](https://www.arthparkash.com/uploads/1200-675-23514879-thumbnail-16x9-pubjab.jpg)
Cong MP Sukhjinder Singh Randhawa
नई दिल्ली : Cong MP Sukhjinder Singh Randhawa: कांग्रेस सांसद और पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सोमवार बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि पंजाब में मध्यावधि चुनाव हो सकता है क्योंकि दिल्ली में चुनावी हार के बाद अब आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक बड़ी संख्या में पार्टी को छोड़ देंगे.
बता दें कि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल मंगलवार को दिल्ली में पंजाब के सीएम भगवंत मान, राज्य के मंत्रियों और पार्टी विधायकों से मिलेंगे. हालांकि यह बैठक दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप की हार के साथ ही पार्टी की पंजाब इकाई में आंतरिक असंतोष की बढ़ती अटकलों को देखते हुए हो रही है.
वहीं दिल्ली चुनाव और पंजाब पर इसके प्रभाव पर रंधावा ने कहा कि केजरीवाल ने कहा था कि यदि मैं भ्रष्ट हूं, तो मुझे वोट मत देना. इस पर अब दिल्ली के लोगों ने अपनी मुहर लगाते हुए केजरीवाल को बुरी तरह से हरा दिया. कांग्रेस नेता रंधावा ने कहा कि आप की दिल्ली में बैठकें हो रही हैं, जबकि केजरीवाल को पंजाब जाना चाहिए था. रंधावा ने कहा कि उनके कई विधायक अलग-अलग पार्टियों के संपर्क में हैं. उनके कई लोग पार्टी को छोड़ देंगे. उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस आलाकमान से चाहूंगा कि आप के विधायकों और मंत्रियों को लेने से बचें.
साथ ही आप विधायकों के भाजपा के साथ संपर्क होने के दावे पर रंधावा का कहना था कि मुख्यमंत्री भगवंत मान लंबे समय से दिल्ली के संपर्क में हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि यदि वे उनके संपर्क में रहेंगे तो मुझे लगता है कि भविष्य में पंजाब को नुकसान होगा.
रंधावा ने यह भी दावा किया कि मध्यावधि चुनाव होगा. यदि कुछ नेता भाजपा में जाते हैं तो उपचुनाव होंगे. उन्होंने कहा कि भगवंत मान का कोई कंट्रोल नहीं है... इसलिए संभावना है कि मध्यावधि चुनाव होगा. अगर वे (आप विधायक) कहीं जाते हैं, तो वे कांग्रेस में आ जाएंगे क्योंकि भाजपा का पंजाब में कोई भविष्य नहीं है.