Compared Butler to Dhoni: माइकल वॉन ने धोनी की तुलना बटलर से कर कही यह बड़ी बात
Compared Butler to Dhoni
Compared Butler to Dhoni: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का कहना है कि टीम इंडिया(Team india) सफेद गेंद के क्रिकेट इतिहास में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली टीम है। उन्होंने टीम इंडिया(Team india) की आलोचना करते हुए कहा कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC Men's T20 World Cup 2022) में भारतीय टीम ने पुराने अंदाज में क्रिकेट खेला. उन्होंने कहा कि एक अन्य आईसीसी टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। बता दें कि गुरुवार को एडिलेड में खेले गए वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने टीम इंडिया (India vs England) को 10 विकेट से हरा दिया. वॉन ने 'द टेलीग्राफ' में अपने कॉलम में कहा, 'भारत सफेद गेंद के इतिहास में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली टीम है।'
भारत पुराने अंदाज में सफेद गेंद से क्रिकेट खेल रहा है
माइकल वॉन ने लिखा, 'इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने जाने वाला हर खिलाड़ी कहता है कि इससे उनके खेल में कितना सुधार हुआ लेकिन भारत ने इससे क्या हासिल किया? साल 2011 में अपनी ही सरजमीं पर खेले गए वर्ल्ड कप को जीतकर टीम इंडिया ने क्या किया है, कुछ नहीं. भारत सफेद गेंद की क्रिकेट में वही पुरानी शैली का क्रिकेट खेल रहा है जो वह पिछले वर्षों से खेलता आया है। वॉन ने ऋषभ पंत का प्रभावी ढंग से उपयोग नहीं करने के लिए भारतीय टीम प्रबंधन की भी आलोचना की।
टीम इंडिया ने ऋषभ पंत का पूरा इस्तेमाल नहीं किया
उन्होंने कहा, 'उन्होंने ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी का पूरा इस्तेमाल नहीं किया। उन्हें इस दौर में शीर्ष पर रखें। मैं हैरान हूं कि इतनी प्रतिभा होने के बावजूद वह टी20 क्रिकेट(T20 Cricket) कैसे खेलते हैं। उनके पास खिलाड़ी हैं लेकिन उन्हें खिलाने की सही प्रक्रिया नहीं है। उन्होंने विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव बनाने के लिए पहले पांच ओवर कैसे दिए? उन्होंने टीम में एक ऑलराउंडर की कमी का भी जिक्र किया।
युजवेंद्र चहल को नहीं खिलाने पर भड़के माइकल वॉन
माइकल वॉन ने कहा, 'उनके पास केवल पांच गेंदबाज कैसे हो सकते हैं जब 10 या 15 साल पहले भारत के सभी शीर्ष बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, सुरेश रैना, वीरेंद्र सहवाग और यहां तक कि सौरव गांगुली सहित थोड़ी थोड़ी गेंदबाजी कर सकते थे।' ?' उन्होंने कहा, 'मौजूदा टीम के टॉप ऑर्डर में कोई भी बल्लेबाज गेंदबाजी नहीं करता है, ऐसे में कप्तान के पास पांच ही विकल्प थे।' लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को नहीं खिलाने के टीम प्रबंधन के फैसले का खामियाजा भी भारत को भुगतना पड़ा।
बुमराह और जडेजा की गैरमौजूदगी में खराब प्रदर्शन
उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा, 'हम सभी टी20 क्रिकेट के आंकड़ों से जानते हैं कि टीम को एक ऐसे स्पिनर की जरूरत है जो दोनों तरफ से टर्न ले सके। भारत के पास हैं ढेर सारे लेग स्पिनर, कहां हैं वो? पेस अटैक लीडर जसप्रीत बुमराह और स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की गैरमौजूदगी में भारतीय गेंदबाजों ने खराब प्रदर्शन किया। वॉन ने रोहित शर्मा की रणनीति पर भी सवाल उठाए।
यह पढ़ें:
यह पढ़ें: