MG Comet EV launch soon know about the features and price of the car

भारत की सड़को पर जल्द दौड़ेगी MG Comet EV कार, लॉन्च से पहले ही ज़बरदस्त है फीचर्स और कीमत ने ग्राहकों को कर दिया है एक्साइटेड!

MG Comet EV

MG Comet EV launch soon know about the features and price of the car

MG Comet EV: एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने अपनी बहुप्रतिक्षित इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV को जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त रेंज भी देखने को मिल जाएगा। आपको बतादें कि जनवरी 2020 में कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार MG ZS EV लॉन्च की थी और कंपनी जल्दी ही एमजी कॉमेट को जल्दी बाजार में उतारेगी।  कम शब्दों में ये एक छोटी सी भीड़-भाड़ वाली जगह के लिए बेस्ट कार है, जो काफी आकर्षक भी है। कंपनी अपनी इस मास-मार्केट ईवी को भारत में किफायती दामों पर रख सकती है। हालांकि कॉमेट बाकी कारों की तरह एक पारंपरिक कार नहीं है। इसकी कीमत और फीचर्स के बारे हम आपको आगे बताते है। 

 यह भी पढ़े : New GST Rules: कारोबारियों हो सकता है बड़ा नुकसासन, जानें 1 मई से GST के नियमों क्या हो रहे है बदलाव ? 

MG Teases Comet EV's Cabin Yet Again, Reveals Dashboard Design With Dual  Screens Ahead Of Debut On April 19 - ZigWheels

डिजाइन और फीचर
MG Comet EV
एक थ्री-डोर इलेक्ट्रिक हैचबैक होगी। भारत में उपलब्ध बाकी ईलेक्ट्रिक कार के मुकाबले इस नई ईवी की डिजाइन बेहद खास होने की उम्मीद है। एमजी कॉमेट ईवी की लंबाई 2,974 मीमी, उंचाई 1,631 मीमी, चौड़ाई 1,505 मीमी और व्हीलबेस 2,010 मीमी देखने को मिल सकती है। एंट्री-लेवल EV होने के बावजूद, नई कॉमेट ब्रिम तक फीचर से लैस होगी। इसमें डुअल 10.25-इंच स्क्रीन, टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, ESC समेत तमाम लेटेस्ट फीचर देखने को मिलेंगे। 

April 2023 will see the launch of the MG Comet EV in India - India's best  electric vehicles news portal

बैटरी, रेंज और परफार्मेंस
अपकमिंग MG Comet EV में 20 kWh लीथियम ऑयन बैटरी मिलने की उम्मीद है। फुल चार्ज पर यह इलेक्ट्रिक कार 250 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी। इसमें सिंगल रियर एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगा। यह मोटर 45 bhp का पावर जनरेट करने में सक्षम होगा। एमजी कॉमेट ईवी में DC चार्जिंग सपोर्ट नहीं दिया होगा। रेगुलर AC चार्जर के इस्तेमाल से इस इलेक्ट्रिक कार को 0 से 100 फीसदी तक चार्ज होने में करीब 8.5 घंटे का समय लगेगा। 

MG Comet EV Unveiled - The futuristic Smart EV with vintage charm

कीमत 
अनुमान है कि एमजी भारत में 19 अप्रैल से कॉमेट ईवी के लिए बुकिंग्स लेना भी शुरू कर देगी। हम यहां इसके 20kWh की बैटरी पैक से 250km तक की ड्राइविंग रेंज की उम्मीद करते हैं। दो ड्राइविंग मोड्स के साथ इसकी सिंगल मोटर 50hp की पावर जेनरेट करने वाली होनी चाहिए। इसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये से होने की उम्मीद कर रहे हैं। 

MG Comet EV unveiled in India