Metro Ke Aage Chalang Ka Video Viral: प्लेटफॉर्म पर चलती महिला को शख्स ने पीछे से उठाया, फिर मेट्रो ट्रैक पर छलांग लगा दी
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

शॉकिंग! यह क्या हुआ? प्लेटफॉर्म पर चल रही थी महिला, शख्स ने पीछे से उठाया और आ रही मेट्रो के सामने लगा दी छलांग, VIDEO दिल दहला रहा

 Metro Ke Aage Chalang Ka Video Viral

Metro Ke Aage Chalang Ka Video Viral

Metro Ke Aage Chalang Ka Video Viral: सामने से धड़धड़ाती हुई चली रही मेट्रो और प्लेटफॉर्म पर एक महिला के पीछे चलता जा रहा एक शख्स। कुछ ही देर में यह शख्स महिला को अचानक पीछे से उठा लेता है और उठाकर मेट्रो के ट्रैक पर कूद जाता है। इसके बाद मेट्रो गुजर जाती है। हालांकि, कुछ ही देर में मेट्रो के ब्रेक लग जाते हैं। लेकिन यह पूरा सीन दिल को दहलाकर रख देने वाला है। इसका एक वीडियो सामने आया है। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है।

वीडियो प्लेटफॉर्म पर लगे CCTV में कैद हुआ है। सामने आया पूरा वीडियो 17 सेकंड का है। जिसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि प्लेटफॉर्म पर पीले रंग का सूट पहने एक महिला आगे बढ़ती चली जा रही है। महिला के आसपास लोग मौजूद नजर आ रहे हैं लेकिन महिला के ठीक पीछे ही एक सफेद शर्ट पहने एक शख्स चल रहा है। कुछ देर के लिए सब सामान्य लग रहा है लेकिन शख्स जैसे ही मेट्रो को करीब आते देखता है वह महिला को एक दम से गपच लेता है और बिना देरी के मेट्रो ट्रैक पर छलांग लगा देता है। इस दौरान महिला शख्स के नीचे होती है। जाहिर सी बात है कि महिला को चोट आई होगी लेकिन फिर भी वह खुद को बचाने की कोशिश करती नजर आती है। लेकिन शख्स उसे छोड़ता नहीं है और इतने में मेट्रो उनके ऊपर से निकल जाती है। हालांकि, कुछ आगे निकलते ही मेट्रो रोक ली जाती है।

वीडियो देख लोग तरह-तरह की बातें कर रहे

यह वीडियो ट्विटर पर चंदन पांडेय नाम के एक शख्स ने अपलोड किया है और दावा किया है कि यह रोंगटे खड़े करने वाली घटना कोलकाता के नोआपार मेट्रो स्टेशन की है। इस वीडियो पर लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं। वीडियो देख लोग तरह-तरह की बातें कर रहे। कोई कह रहा है कि, यह हत्या है... किसी ने कहा कि यह प्रेमी युगल तो नहीं लग रहे। वहीं कुछ लोग शख्स को मानसिक रोगी बता रहे हैं। कह रहे हैं कि, खुद मरा और साथ में महिला को भी मार डाला। हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार, यह बताया जा रहा है कि महिला और शख्स दोनों जिंदा बच गए हैं।

आप वीडियो देखिए

 

यह भी पढ़ें- बताइए! सेक्स भी अब खेल हो गया; यहां चैंपियनशिप प्रतियोगिता हो रही आयोजित, 8 जून से शुरू, लोग यकीन नहीं कर पा रहे