Meta introduces new WhatsApp app for Windows Users better calling features

Window Users के लिए मेटा के CEO ने WhatsApp का नया वर्जन किया लॉन्च, देखें वीडियो कॉलिंग और ऑडियो में कितने लोग होंगे एड

Meta introduces new WhatsApp app for Windows Users better calling features

Meta introduces new WhatsApp app for Windows Users better calling features

Window Users: मेटा ने विंडोज के लिए एक नया WhatsApp ऐप पेश किया है जो तेजी से लोड होता है और ऐप के मोबाइल संस्करण के समान इंटरफ़ेस पेश करता है। उपयोगकर्ता अब अधिकतम 8 लोगों के साथ समूह वीडियो कॉल और अधिकतम 32 लोगों के साथ ऑडियो कॉल होस्ट कर सकते हैं। मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि वह समय के साथ इन सीमाओं को बढ़ाती रहेगी ताकि यूजर्स दोस्तों, परिवार और सहकर्मियों के साथ हमेशा जुड़े रह सकें।

एंड्रॉयड और iOS यूजर्स पहले से उठा रहे हैं इसका फायदा
एंड्रॉयड (Android) और iOS यूजर्स पहले से व्हाट्सऐप के जरिये 32 लोगों के साथ ग्रुप ऑडियो कॉल और 8 लोगों के साथ ग्रुप वीडियो कॉल करने की सुविधा का फायदा उठा रहे हैं। अब यह फीचर विंडोज यूजर्स के बातचीत के एक्सपीरियंस को और अधिक बेहतर करेगा क्योंकि अब वह भी मोबाइल यूजर्स की तरह एक साथ कई लोगों से बातचीत कर सकते हैं।

Microsoft now rolling out Skype version 8 to more users along with several  improvements - MSPoweruser

 

4 डिवाइस में लिंक कर सकेंगे WhatsApp अकाउंट
WhatsApp
ने बताया है कि अब यूजर्स अपने व्हाट्सएप अकाउंट को 4 डिवाइस में लिंक कर सकेंगे। WhatsApp ने ट्वीट करते हुए कहा है कि "कोई चार्जर नहीं, कोई बात नहीं। अब आप व्हाट्सएप को 4 डिवाइस में लिंक कर सकते हैं ताकि आपकी चैट आपके फोन के ऑफलाइन होने के बाद भी सिंक, एनक्रिप्टेड और फ्लोइंग रहे।

Meta CEO Mark Zuckerberg announces brand new WhatsApp application for  Windows

WhatsApp ग्रुप एडमिन को मिली ये लेटेस्ट पावर्स
WhatsApp
ने ग्रुप चैट्स के लिए कुछ नए फीचर्स का ऐलान किया है, जिससे एडमिन को बेहतर कंट्रोल और प्राइवेसी मैनेजर करने में आसानी होगी। इसके साथ ही ग्रुप को पहचानने में भी आसानी होगी। यह लेटेस्ट अपडेट iOS और Android यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है। लेटेस्ट अपडेट के बाद ग्रुप एडमिन खुद चुनाव कर सकता है कि ग्रुप कॉल और ग्रुप वीडियो कॉल में किस-किस को शामिल करना और किसे नहीं।

Top 5 Must-Have Video Call Characteristics