हिमाचल में पारा शून्य से नीचे, भारी बारिश और बर्फबारी के आसार
- By Vinod --
- Thursday, 05 Jan, 2023
Mercury below zero in himachal
Mercury below zero in himachal- पिछले दो दिन से पड़ रही ठंड से जहां जन जीवन त्रस्त हो गया है। वहीं पिछले एक सप्ताह से सूर्य भगवान के दर्शन न होने से ठंड में और भी बढ़ गई है। सर्द हवाओं ने हांड कंपाने वाली दर्द भरी ठंड पैदा कर दी है।
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में पांच दिनों तक मौसम अधिक खराब रहने के साथ राज्य के ऊंचाई वाले भागों में बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Shimla) के अनुसार प्रदेश के सभी भागों में कल तक मौसम साफ होने की संभावना बताई जा रही है। वहीं अगले दिन यानि 7 जनवरी से उच्च व मध्य पर्वतीय भागों में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। मैदानी भागों में बारिश हो सकती है। वहीं, प्रदेश में शीतलहर का कहर जारी है।
बता दें कि हिमाचल के 12 क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान (Temprature) बुधवार रात को माइनस में दर्ज किया गया था। आधा हिमाचल (Himachal) धुंध और कोहरे के आगोश में है। मैदानी जिलों में धुंध छाए रहने से विजिबिलिटी (Vigibility) कम हो गई है। वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई है। आज प्रदेश के मैदानी व मध्य ऊंचाई वाले भागों में शीतलहर धुंध छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा सहित मंडी और सोलन के कुछ क्षेत्रों में सुबह के समय धुंध छाई रही। न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज होने से कई क्षेत्रों में पीने के पानी की पाइपें जम गई हैं। वहीं, कई क्षेत्रों में झरने व झीले जम गई हैं। सडक़ों पर पानी जमने से वाहनों के फिसलने का खतरा भी बना हुआ है।
न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 3.7, सुंदरनगर -1.1, भुंतर -1.3, कल्पा -2.4, धर्मशाला 5.2, ऊना 0.0, नाहन 7.2, केलांग -9.9, पालमपुर 2.5, सोलन -0.3, मनाली -1.9, कांगड़ा 3.2, मंडी -0.9, बिलासपुर 2.5, हमीरपुर -0.3, चंबा 1.4 , डलहौजी 4.9, जुब्बड़हट्टी 4.8, कुफरी 2.4, कुकुमसेरी -9.8, नारकंडा -0.3, कसौली 7.4, रिकांगपिओ 1.1, सियोबाग -2.0, धौलाकुआं 5.3, बरठीं -0.7, पांवटा साहिब 6.0 और सराहन में 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
अधिकतम तापमान
बुधवार को सुंदरनगर में अधिकतम तापमान 21.8, बिलासपुर में 21.5, चंबा में 20.2, कांगड़ा-सोलन में 20.0, मंडी में 19.8, हमीरपुर में 19.2, धर्मशाला-ऊना में 19.0, भुंतर में 18.0, नाहन में 16.7, शिमला में 13.3, मनाली में 9.8, कल्पा में 7.6, कुफरी में 6.5 और केलांग में 2.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 6.4 पहुंचा, सबसे ठंडी रात
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर शहर में तापमान माइनस 6.4 डिग्री सेल्सियस पहुंचा, इसी के साथ गुरुवार को सीजन की अब तक की सबसे सर्द रात दर्ज की गई। मौसम विज्ञान कार्यालय ने अगले 24 घंटों तक कड़ाके की ठंड और शुष्क मौसम जारी रहने का अनुमान जताया है।
मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अगले 24 घंटों के दौरान ठंडा शुष्क मौसम जारी रहने की उम्मीद है। इस अवधि के दौरान आसमान साफ रहने की भी संभावना है।
गुरुवार को शून्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस नीचे, श्रीनगर में पिछले पांच वर्षों में सर्दियों का दूसरा सबसे कम तापमान दर्ज किया गया। 2021 में, 31 जनवरी को श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 8.8 डिग्री नीचे गिर गया था।
पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 9.2 और गुलमर्ग में शून्य से 7.5 डिग्री नीचे दर्ज किया गया।
लद्दाख क्षेत्र में कारगिल में न्यूनतम तापमान माइनस 19.2 और लेह में माइनस 15.2 दर्ज किया गया।
जम्मू में 7.3, कटरा में 6.3, बटोटे में 3, बनिहाल में 5.2 और भद्रवाह में माइनस 0.4 न्यूनतम तापमान रहा।
यह भी पढ़ें: एम्स बिलासपुर होगा अपग्रेड, 350 बिस्तरों की क्षमता होगी, दूसरे चरण में होने वाले निर्माण कार्यों की प्रक्रिया शुरू