धर्म संसद के सदस्यों को मिला जान से मारने का धमकी भरा पत्र
BREAKING
बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान को चाकू घोंपा; घर में घुसकर हमलावर ने की वारदात, बॉडी पर 6 घाव, लीलावती हॉस्पिटल में इलाज चल रहा हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये

धर्म संसद के सदस्यों को मिला जान से मारने का धमकी भरा पत्र

धर्म संसद के सदस्यों को मिला जान से मारने का धमकी भरा पत्र

धर्म संसद के सदस्यों को मिला जान से मारने का धमकी भरा पत्र

हरिद्वार। धर्म संसद के सदस्यों को संतों को जान से मारने की धमकी मिली है। इसको लेकर संतों का प्रतिनिधिमंडल एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। साथ ही कार्रवाई की मांग की है। जानिए पत्र में क्या लिखा था...

संतों का एक प्रतिनिधिमंडल आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. योगेंद्र सिंह रावत से मिला। इस दौरान उन्होंने धर्म संसद के सदस्यों की सुरक्षा की मांग करते हुए एक प्रार्थना पत्र सौंपा। दरअसल, धर्म संसद के संरक्षक महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि गिरि के नाम किसी जुबेर नाम के व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी भरा पत्र भेजा।

उस पत्र में धर्म संसद के सभी लोगों की सूची बनाकर हत्या करने की धमकी दी गई। पत्र में लिखा था कि हिंदुत्व की बात करने वाला या जिहाद के खिलाफ बोलने वाला एक भी नहीं बचेगा। इसकी सूचना और जानकारी देने के लिए धर्म संसद के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि महाराज ने धर्म संसद के सदस्य सागर सिंधु महाराज, विनोद महाराज, कमलेश आनंद महाराज के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की।

उन्होंने पत्र देकर और मौखिक धर्म संसद के सभी सदस्यों की सुरक्षा का आग्रह किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा और कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सभी निश्चिंत रहें, इसपर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। वार्ता में धर्म संसद कोर कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने रुड़की में खनन माफिया द्वारा सागर सिंधु महाराज पर जानलेवा हमले पर भी चर्चा की और सुरक्षा की मांग की।