Meftal Spas Safety Alert| 'मेफ्टाल स्पास' दवा को लेकर सरकार का अलर्ट; हो जाएं सावधान वरना बढ़ सकती है परेशानी

पीरियड्स के दर्द में महिलाएं न लें ये दवा; सरकार ने जारी किया अलर्ट, खतरनाक स्थिति हो सकती है, हो जाएं सावधान

Meftal Spas Painkiller Safety Alert Indian Pharmacopoeia Commission

Meftal Spas Painkiller Safety Alert Indian Pharmacopoeia Commission

Meftal Spas Safety Alert: अगर आप भी दर्द से राहत पाने के लिए 'मेफ्टाल स्पास' दवा इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाएं। खासकर वो लड़कियां और महिलाएं, जो पीरियड्स के दरमियान दर्द और ऐंठन (Periods Pain and Cramp) से बचने के लिए मेफ्टाल का उपयोग ज्यादा करती हैं। दरअसल, 'मेफ्टाल स्पास' को लेकर भारतीय फार्माकोपिया आयोग (IPC) ने सेफ्टी अलर्ट जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि दर्द से आराम पाने के लिए 'मेफ्टाल स्पास' दवा का इस्तेमाल शरीर पर गंभीर रूप से प्रतिकूल प्रभाव (Painkiller Meftal Spas Side Effects) डाल सकता है।

आयोग (Indian Pharmacopoeia Commission) ने जानकारी दी है कि, मेफ्टाल में मौजूद मेफेनैमिक एसिड खतरनाक साइड इफेक्ट्स का कारण बन सकता है और मेफ्टाल के इस्तेमाल से इओसिनोफिलिया और सिस्टमैटिक सिंप्टम्स (DRESS) सिंड्रोम हो सकता है। आयोग ने 'डॉक्टरों, मरीजों, उपभोक्ताओं को सलाह दी है कि वे दवा मेफ्टाल स्पास के इस्तेमाल से जुड़े साइड इफेक्ट्स की संभावना पर बारीकी से नजर रखें। अलर्ट में आगे कहा गया कि अगर दवा खाने से आपको किसी तरह का रिएक्शन नजर आता है तो वेबसाइट - www.ipc.gov.in - या एंड्रॉइड मोबाइल ऐप ADR PvPI और PvPI हेल्पलाइन के माध्यम से एक फॉर्म भरें और आयोग के तहत PvPI के राष्ट्रीय समन्वय केंद्र को मामले की सूचना दें।

Meftal Spas Painkiller Safety Alert Indian Pharmacopoeia Commission
Meftal Spas Painkiller Safety Alert Indian Pharmacopoeia Commission

 

क्या है DRESS सिंड्रोम?

DRESS सिंड्रोम कुछ दवाओं के कारण होने वाला एक गंभीर एलर्जी रिएक्शन है। इसके कारण त्वचा पर लाल रंग के चकते, बुखार आता है और लिम्फ नोड्स (लसिका ग्रंथि) सूज जाते हैं। साथ ही खून संबंधी परेशानी और कई बार अंदरूनी अंग भी प्रभावित होते हैं। ऐसा दवा लेने के दो से आठ हफ्ते के बीच हो सकता है। इसलिए मेफ्टाल के ज्यादा सेवन से ड्रेस सिंड्रोम जैसी गंभीर एलर्जी बढ़ सकती है। और इसका असर इस प्रकार से पूरे शरीर पर हो सकता है जिसकी वजह से परेशानी काफी ज्यादा बढ़ जाएगी।

बड़े पैमाने पर बिकती है 'मेफ्टाल स्पास'

भारत में मेफ्टाल बड़े पैमाने पर मेडिकल स्टोरों पर उपलब्ध है और इस दवा की बिक्री भी काफी ज्यादा होती है। इसे खरीदने के लिए डॉक्टरों के डॉक्टरों के प्रिस्क्रिप्शन की भी जरूरत नहीं है। डॉक्टरों के प्रिस्क्रिप्शन के बिना ही लोग मेडिकल स्टोर से मेफ्टाल आसानी से खरीद लाते हैं दर्द से राहत पाने के लिए बिना सोचे समझे खा लेते हैं। खास बात ये है कि मेडिकल स्टोर वाले भी दर्द में आराम के लिए यही दवा पकड़ाते हुए दिखते हैं। दरअसल, मेफ्टाल स्पास का उपयोग पीरियड्स के दर्द के अलावा माइग्रेन, सिरदर्द, बदन दर्द, मांसपेशियों में दर्द, रीढ़ का दर्द, जोड़ों का दर्द या दांत दर्द, गले में खराश, गठिया और सूजन के साथ शरीर में किसी भी तरह के गंभीर दर्द होने पर किया जाता है।