कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में जिला अध्यक्षों के साथ बैठक, लोकसभा चुनावों की रणनीति की गई तैयार
- By Arun --
- Sunday, 11 Jun, 2023
शिमला:कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में जिला अध्यक्षों के साथ बैठक हुई। जिसमें आगामी लोकसभा चुनावों की रणनीति तैयार की गई है। संगठन की मजबूती के लिए सक्रिय कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देने के साथ ही निष्क्रिय कार्यकर्ताओं को पदभार मुक्त करने की बात भी प्रतिभा सिंह ने कही है। प्रतिभा सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक है।
बैठक में सभी जिला अध्यक्षों को किस तरह से आगे काम करना है इसको लेकर चर्चा की जा रही है। संगठन की मजबूती के लिए पार्टी के सक्रिय कार्य कर रहे कार्यकर्ताओं को पदभार दिए जाएंगे तो निष्क्रिय कार्यकर्ताओं को पदभार मुक्त किया जाएगा।
प्रतिभा सिंह ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 9 साल में बीजेपी सरकार ने जनता से किया एक भी वादा पूरा नहीं किया है। रोजगार, देने भ्रष्टाचार को खत्म करने के वादे खोखले साबित हुए हैं। बीजेपी के बड़े नेता प्रदेश में आकर 9 साल के कामों का गुणगान कर रहे हैं लेकिन विपक्ष के द्वारा पूछे जा रहे सवालों का कोई भी जवाब नहीं दे पा रहे। कांग्रेस मजबूती के साथ जनता के बीच जाएगी और सच्चाई सामने रखेगी। केंद्र सरकार को अपने कामों का श्वेत पत्र जनता के बीच लाना चाहिए।