बैंक कॉलोनी व पीपली वाला टाउन मे लोगो की समस्याओ पर बैठक आयोजित
Meeting Organized on Problems
चंडीगढ़। Meeting Organized on Problems: अखिल रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएसन बैंक कॉलोनी व पीपली वाला टाउन मनीमाजरा की एक बैठक प्रधान राजेश सिंगला की अध्यक्षता मे पीपली वाला टाउन मे सम्पन्न हुई जिसमे बैंक कॉलोनी व पीपली वाला टाउन मे लोगो की समस्याओ पर विचार किया गया सभी ने पार्किंग की समस्या और बनभोरि मन्दिर से लेकर गुरुकुल स्कूल तक रोड को पक्का करने की मांग उठाई इसके बाद एसोसिएशन ने फेसला लिया कि हम अपने लोकल उम्मीदवार श्री संजय टंडन जी को बुलाकर उनके सामने हम अपनी समस्या रखेंगे और वो हमारी समस्याओ को दूर करने का वादा करते हे तो हमारी एसोसिएशन आने वाले लोकसभा चुनावो मे उनका समर्थन करेंगी मिटिंग मे एसोसिएशन के उप्पाध्यक्ष श्री श्रवण कुमार राजिंदर सिंगला महामंत्री श्री संजीव वर्मा रविंद्र गुप्ता सेक्रेटरी प्यारे लाल बी बी शर्मा डॉक्टर अशोक जोशी सिया राम शर्मा अजमेर सिंह लेख राज राकेश गुप्ता उषा शर्मा और सभी पदधिकारी शामिल हुए