जन-आशीर्वाद रथयात्रा के स्वागत की तैयारी के लिए हुई बैठक
BREAKING
केंद्र के सरकारी कर्मचारियों लिए बड़ी खुशखबरी; 8वें केंद्रीय वेतन आयोग को मंजूरी दी गई, जानिए केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने क्या बताया? हरियाणा BJP अध्यक्ष के खिलाफ रेप का मामला; महिला गवाह के बाद अब अमित बिंदल का बड़ा बयान, अपना नाम आने पर कही ये बात महाकुंभ की खूबसूरती के आगे पेरिस भी फीका! मन को लुभा रहीं ये तस्वीरें, रात की ये अलौकिक छटा बस देखते ही रह जाएंगे आप, देखिए बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान को चाकू घोंपा; घर में घुसकर हमलावर ने की वारदात, बॉडी पर 6 घाव, लीलावती हॉस्पिटल में इलाज चल रहा हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं

जन-आशीर्वाद रथयात्रा के स्वागत की तैयारी के लिए हुई बैठक

जन-आशीर्वाद रथयात्रा के स्वागत की तैयारी के लिए हुई बैठक

जन-आशीर्वाद रथयात्रा के स्वागत की तैयारी के लिए हुई बैठक

अप्रैल माह में होगें पांच दिवसीय कार्यक्रम, प्रत्येक गांव में जायेगी यात्रा-बंसल

यमुनानगर, 26 मार्च (आर. के. जैन):
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की बैठक छछरौली अनाज मंडी में स्थित कार्यालय में समाजसेवी राजेश गोयल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिला में अप्रैल माह मे पहुंच रही है कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जन-आशीर्वाद रथयात्रा के स्वागत की रूपरेखा बनाई गई। सम्मेलन के जिलाध्यक्ष आशीष मित्तल ने बताया कि श्री महालक्ष्मी जी की कृपा से सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग की अगुवाई में अग्रोहा से निकली यह रथ-यात्रा देश के कोने-कोने तक जाऐगी, जोकि देशभर के अग्र बंधुओं को एक सूत्र में पिरोकर जन जागरण का काम करेंगी। उन्होंने बताया कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य अग्रोहा शक्तिपीठ में निर्माणाधीन मां कुलदेवी महालक्ष्मी एवं अष्टलक्ष्मी के भव्य मंदिर से 1 करोड़ अग्रवाल परिवारों को जोडऩा है, अग्रवाल समाज को संगठित करके समाज की ताकत का परिचय देना है और विश्वशांति एवं मानवमात्र के कल्याण का सन्देश जन-जन तक पहुंचाना है। सम्मेलन के जिला संयोजक कश्मीरी लाल बंसल व जिला महासचिव विनोद जिंदल ने बताया कि यह रथ-यात्रा आगामी 15 अप्रैल को पंचकुला से होते हुए यमुनानगर जिले में प्रवेश करेगी, जिले में पांच दिवसीय कार्यक्रम के दौरान रथ-यात्रा जिले के प्रत्येक गाँव, कस्बे व शहर में जाएगी। अग्रोहा से निकली इस रथयात्रा में भगवान अग्रसैन का भव्य भगवा ध्वज तथा शक्तिपीठ सरोवर से 118 तीर्थों के जल सहित आद्य महालक्ष्मी जी की पूजित मूर्ति रखी गई है। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवकांत मंगला व जिला कोषाध्यक्ष अश्वनी अग्रवाल ने बताया कि अग्रोहा को तीर्थ स्थल बनाने के क्षेत्र में यह कार्य किया जा रहा है और इस मंदिर के निर्माण पर लगभग 100 करोड़ रुपये खर्च होंगे। समाजवाद के प्रवर्तक व अग्रवंश के संस्थापक पितामह भगवान अग्रसेन जी के सिद्धांत एक रुपया-एक ईंट का अनुसरण करते हुए सभी अग्र बंधुओं को इस महायज्ञ में तन, मन व धन से अपना सहयोग करना चाहिए। बैठक मे राजेश गोयल, कपिल मुनीश गर्गए नवीन कुमार, मोहित सिंगला, पुनीत गर्ग, रमेश चंद, गुलशन कुमार, राजेश कुमार, लक्ष्मी चंद, सुनील कुमार, संजय बंसल, सुशील कुमार गर्ग, पंकज गर्ग, पंकज मित्तल, कश्मीरी लाल बंसल, आशीष मित्तल, विनोद जिन्दल, अश्विनी अग्रवाल, मोहित गर्ग, शिवकांत आदि उपस्थित रहे।
फोटो नं. 3 एच. 
बैठक में भाग लेते पदाधिकारी व सदस्य...........(आर. के. जैन)