नगर निगम चुनावों के मेन्युफेस्टो को लेकर सुमित गौड़ के कार्यालय पर मीटिंग सम्पन्न

नगर निगम चुनावों के मेन्युफेस्टो को लेकर सुमित गौड़ के कार्यालय पर मीटिंग सम्पन्न

Manifesto for the Municipal Elections

Manifesto for the Municipal Elections

फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ : Manifesto for the Municipal Elections: फरीदाबाद नगर निगम चुनावों को लेकर आज कांग्रेस नगर निगम मेन्युफेस्टो कमेटी के मेम्बरों की मीटिंग कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ के सेक्टर-10 स्थित कार्यालय कांग्रेस भवन में जिले के सह प्रभारी रोहताश बेदी की देखरेख में सम्पन्न हुई। मीटिंग में मुख्य रुप से बार के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट संजीव चौधरी, वरिष्ठ नेता राजेंद्र चपराना, डा. एस.एल. शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनीशपाल, पूर्व डिप्टी मेयर मुकेश शर्मा, सुमित गौड़, विनोद कौशिक, एडवोकेट वंदना सिंह, शील कुमार रिंकू चंदीला, अशोक रावल, वीरपाल गुर्जर बड़ौली, पूर्व पार्षद योगेश ढींगड़ा, राजेश आर्य, पूर्व पार्षद जगन डागर, ओमप्रकाश पांचाल जिलाध्यक्ष ओबीसी, दयाशंकर गिरी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सत्यवीर डागर, कांग्रेसी नेता वेदपाल दायमा, कांग्रेस महिला नेत्री रेनू चौहान, संजय सोलंकी, सीनियर लीडर आईटी सैल डा. सौरभ शर्मा, उमेश कौशिक, ईशांत कथूरिया, अरुण कुमार कुलवंत सिंह, फिरे पोसवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष पलवल, मोनू ढिल्लो, सन्नी बादल आदि मौजूद रहे। मीटिंग में नगर निगम चुनावों को लेकर विचार विमर्श किया गया और सभी कांग्रेसी नेताओं ने अपनी रायशुमारी दी। मीटिंग में सहप्रभारी रोहताश बेदी ने सभी कांग्रेसजनों से आह्वान किया कि वह नगर निगम चुनावों को लेकर पूरी तत्परता से जुट जाए और जो भी उम्मीदवार कांग्रेस पार्टी वार्डाे में उतारेगी, उन्हें जिताने के लिए एडी चोटी का जोर लगाए।  मीटिंग में मेनिफेस्टो कमेटी में प्राप्त सुझाव फरीदाबाद के लिए साफ एवं स्वच्छ पानी, कचरा मुक्त फरीदाबाद, सीवर और ड्रेनेज सिस्टम की पूर्ण रूप से व्यवस्था, गड्ढा मुक्त सडक़े, शहर में ट्रामा सेंटर बनाने की सिफारिश, शहर में सिटी बस सर्विस, सोलर लाइट लगवाना, शहर को जाम मुक्त बनाना, शहर को आवारा पशुओं से मुक्त करना, कम्युनिटी सेंटर और ओल्ड एज सेंटर्स का निर्माण करना, कम्युनिटी सेंटर में वाई-फाई की व्यवस्था करने के साथ-साथ हर वार्ड बूथ में बूथ लेवल पर ग्रीवेंस कमेटी बनाने, जिसमें महिलाओं की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी देने, डंपिंग यार्ड आबादी से दूर बनाने, अवैध निर्माण रोकने, पौधारोपण को बढावा देने सहित शहर को साफ व सुंदर बनाने के लिए कमेटी ने सुझाव रखे। मीटिंग में तय किया गया कि चुनावों में पार्टी जनता के मुद्दों को लेकर लोगों के बीच जाएगी और नगर निगम में कांग्रेस की छोटी सरकार बनाने के लिए भरपूर प्रयास करेगी।