मीत हेयर ने पेरिस ओलंपिक्स की तैयारी के लिए अकशदीप सिंह को सौंपा 5 लाख रुपए का चैक
- By Vinod --
- Saturday, 18 Feb, 2023
Meet Hare hands over Rs 5 lakh check
Meet Hare hands over Rs 5 lakh check- पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने रांची में 20 किलो मीटर पैदल चलने में नये नेशनल रिकॉर्ड के साथ ओलंपिक और एशियाई खेलों और विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई हुए एथलीट अकशदीप सिंह को पेरिस ओलंपिक्स की तैयारी के लिए 5 लाख रुपए का चैक सौंपा। खेल मंत्री ने यहाँ चंडीगढ़ स्थित अपनी रिहायश में अकशदीप सिंह के साथ मुलाकात करके उसका सम्मान करते यह चैक सौंपा।
मीत हेयर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों पर पेरिस ओलम्पिक खेल-2024 के लिए क्वालीफाई हुए पहले भारतीय एथलीट का सम्मान किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का यही कहना है कि खिलाड़ी को पदक जीतने के बाद सम्मानित करने से उसे खेल की तैयारी के लिए नकद इनाम देना और भी महत्वपूर्ण है जिसके लिए उनकी हिदायतों पर यह सम्मान किया गया है।
खेल मंत्री ने अकशदीप सिंह को पंजाब सरकार की तरफ़ से हर तरह की मदद का विश्वास दिलाते हुये कहा कि भगवंत मान सरकार खिलाड़ियों को मान-सम्मान देने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा कि नयी बनाई जा रही खेल नीति इसी का हिस्सा है और पंजाब को फिर खेल में देश का अग्रणी राज्य बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि अकशदीप ने राज्य का नाम रौशन किया है क्योंकि पैरिस ओलंपिक्स के लिए क्वालीफाई होने वाला देश का पहला एथलीट है।
बरनाला ज़िले के गाँव काहनेके रहने वाले अकशदीप सिंह ने राँची में नेशनल वॉकिंग चैंपियनशिप में 20 किलोमीटर पैदल चलने में 1.19.55 समय के साथ नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया था। खेल मंत्री की तरफ से उसे सम्मानित करने के मौके पर खेल विभाग पंजाब के डायरैक्टर अमित तलवार और अकशदीप सिंह के कोच गुरदेव सिंह भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें- अहमदाबाद-राजकोट हाईवे पर तीन करोड़ की चांदी लूटी