डबल मर्डर से दहला मेरठ का पॉश इलाका शास्त्रीनगर, बेडरूम में पति-पत्नी की गला रेतकर हत्या
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

डबल मर्डर से दहला मेरठ का पॉश इलाका शास्त्रीनगर, बेडरूम में पति-पत्नी की गला रेतकर हत्या

Double Murder in Meerut

Double Murder in Meerut

मेरठ। Double Murder in Meerut: मेरठ जिले में नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में घर के अंदर दंपती की गला रेत कर हत्या कर दी गई है। सूचना मिलने के बाद नौचंदी पुलिस और अफसर मौके पर पहुंचे। पुलिस हत्या की वजह जानने में लगी हुई है। प्रथम दृष्टा पुलिस आपसी विवाद को हत्या का कारण मान रही है। हालांकि अभी हत्या के कारणों की विस्तार से जांच की जा रही है।

गाजियाबाद में काम करते हैं प्रमोद (Pramod works in Ghaziabad)

नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर के सेक्टर 6 में प्रमोद करणवाल और उनकी पत्नी ममता की गला रेत कर हत्या कर दी गई है। प्रमोद गाजियाबाद की सरिया फैक्ट्री में काम करता था। दोनों के शव खून से लथपथ हालत में घर के अंदर मिले हैं। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और हत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

पुलिस जुटा रही जानकारी (police gathering information)

एसपी सिटी पीयूष कुमार ने बताया कि फिलहाल दंपती के साथ खून से लथपथ हालत में मिले हैं। अभी जानकारी जुटाई जा रही है कि हत्या की वजह क्या है। सदस्यों से पूछताछ की जा रही है। साथी आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने फिलहाल दंपती के मोबाइल कब्जे में ले लिए हैं। और फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है। 

यह पढ़ें:

शाहजहांपुर में बहन ने लगा ली आग, भाई बनाता रहा वीडियो, हैरान करने वाली घटना

कलयुगी बेटा! शादी में रोड़ा बनी मां तो बेटे ने प्रेमिका संग मिलकर की हत्या, चाकू से रेता गला; ईंट से फोड़ा सिर

IPS ऑफिसर दीपक रतन का हार्ट अटैक से निधन, पत्नी हैं IAS अधिकारी; पुलिस विभाग में शोक की लहर