वेस्टवुड प्रीमियर लीग पर मीनाक्षी लायंस कब्जा, सिम सिम स्ट्राइकर्स रही उपविजेता

Meenakshi Lions won the Westwood Premier League
बेंगलूरु। Meenakshi Lions won the Westwood Premier League: प्रेस्टीज वेस्ट वुड क्रिकेट लवर्स द्वारा आयोजित वेस्टवुड प्रीमियर लीग का समापन जीटीरस एरेना में हुआ। इस दौरान प्रथम स्थान मीनाक्षी लायंस ने प्राप्त किया एवं सिम सिम स्ट्राइकर्स रनर्स अप टीम रही। प्रेम और सौहार्द से हुए इस समन्वय भरे आयोजन में प्रत्येक खिलाड़ी ने असाधारण समर्पण और कौशल का प्रदर्शन किया। डबल्यूडबल्यूपीएल के मुख्य प्रायोजक अशोक जैन लक्ष्मी गोल्ड, फूड स्पॉन्सर एलेक गैलेरिया, जर्सी स्पॉन्सर मैनेली ने विजेता उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की।
प्रेस्टीज वेस्ट वुड एसोसिएशन के अध्यक्ष उदय शेट्टी व उच्च न्यायालय के अधिवक्ता एचएस. सोमनाथ ने अपनी उपस्थिति से टूर्नामेंट की शोभा के साथ खिलाड़ियों की हौसलाफजाई की। इसके अतिरिक्त, टीम के मालिक और निदेशक अश्विन सेमलानी ने खिलाड़ियों को अमूल्य प्रोत्साहन भी दिया।