पंजाब में बड़ा एक्शन: अमृतसर जेल में मेडिकल ऑफिसर गिरफ्तार, कर रहा था ऐसा 'घिनौना' काम
Medical Officer Arrested In Amritsar Jail
Medical Officer Arrested In Amritsar Jail : पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार जबसे आई है तबसे आएदिन यहां किसी न किसी कर्मचारी या अधिकारी पर गाज ही गिरती दिख रही है| पंजाब में अलग-अलग विभागों में तैनात अबतक कई कर्मचारी-अधिकारी गिरफ्तार किए जा चुके हैं| कोई भ्रष्टाचार में लिप्त है तो कोई नशे के जाल में| अब ताजी खबर अमृतसर जेल (Amritsar Jail) से है| जहां एक मेडिकल ऑफिसर (Medical Officer in Punjab) को रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया है| मेडिकल ऑफिसर को STF के हवाले कर आगे की कार्रवाई की जा रही है|
कैदियों को दे रहा था नशा
मामले में ज्यादा जानकारी तो अभी नहीं मिल पाई है लेकिन बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किया गया उक्त मेडिकल ऑफिसर जेल में कैदियों को नशा देने का काम कर रहा था| मेडिकल ऑफिसर को नशा देते रंगेहाथ पकड़ा गया है| आरोपी ऑफिसर के पास से करीब 200 ग्राम नशा सहित नशे के दो पैकेट बरामद किए गए हैं|
कहीं आप नकली काजू तो नहीं खा रहे? फटाफट जान लीजिए
अक्सर दौरा करते रहते हैं जेल मंत्री हरजोत सिंह बैंस
बतादें कि, पंजाब के जेल मंत्री हरजोत सिंह बैंस अक्सर राज्य की विभिन्न जेलों में दौरा करते हुए देखे जाते हैं| उनकी सख्ती के बाद अबतक जेलों से बड़े पैमाने पर मोबाइल्स भी बरामद किए गए हैं| जेल मंत्री हरजोत सिंह का कहना है कि अब जेल के अंदर किसी भी तरह की भ्रष्टाचारी या लापरवाही नहीं चलेगी| सख्त एक्शन होगा|