कन्नौज केस में बड़ा खुलासा, मेडिकल जांच में किशोरी से दुष्कर्म की पुष्टि; नवाब सिंह यादव के खिलाफ बढ़ाई गई धारा
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

कन्नौज केस में बड़ा खुलासा, मेडिकल जांच में किशोरी से दुष्कर्म की पुष्टि; नवाब सिंह यादव के खिलाफ बढ़ाई गई धारा

Big disclosure in Kannauj case

Big disclosure in Kannauj case

Big disclosure in Kannauj case: समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता नवाब सिंह यादव पर कानून का शिकंजा और कस गया है। आरोपी के खिलाफ किशोरी से रेप की पुष्टि हो गई है। जिसके बाद पुलिस ने मामले में दुष्कर्म की धाराएं जोड़ दी हैं। वहीं, किशोरी की बुआ के खिलाफ भी पुलिस ने केस दर्ज किया है। जो नौकरी दिलाने के नाम पर किशोरी को अपने साथ लेकर आई थी। मामले के संबंध में कन्नौज के एसपी अमित कुमार आनंद का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि केस की धाराओं में इजाफा किया गया है।

किशोरी ने मजिस्ट्रेट के सामने कबूल किया था कि उसके साथ घिनौना काम हुआ है। किशोरी की बुआ के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया गया है। इससे पहले नवाब सिंह यादव को किशोरी से दुष्कर्म किए जाने के प्रयास के आरोप में अरेस्ट किया गया था। आरोपी कन्नौज कोतवाली इलाके में चौधरी चंदन सिंह महाविद्यालय का प्रबंधक भी है। किशोरी ने खुद फोन कर पुलिस को मौके पर बुलाया था। पुलिस ने आरोपी को रंगेहाथ दबोचा था। तभी से मामले में बवाल मचा हुआ है।

पूर्व सांसद ने समाजवादी पार्टी को घेरा

एसपी के अनुसार UP पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया था। नाबालिग लड़की का मेडिकल करवाने के बाद बयान लिया गया था। अब मामले को लेकर पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने भी सपा पर हमला बोला है। उन्होंने मांग की है कि रेप केस को लेकर समाजवादी पार्टी अपना स्टैंड क्लीयर करे।