फ्लाइट में मेडिकल इमरजेंसी, मेलबर्न से दिल्ली आ रहा विमान लौटा

फ्लाइट में मेडिकल इमरजेंसी, मेलबर्न से दिल्ली आ रहा विमान लौटा

Air India Flight

Air India Flight

नई दिल्ली। Air India Flight: दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की एक फ्लाइट रविवार सुबह एक घंटे से अधिक समय तक हवा में उड़ान भरने के बाद मेलबर्न लौट आई। बताया जा रहा है कि विमान को मेडिकल इमरजेंसी के बाद रनवे पर उतारा गया। एयरलाइन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

फ्लाइट में मेडिकल इमरजेंसी (medical emergency in flight)

बता दें कि फ्लाइट AI309 अस्वस्थ यात्री और उसके परिवार के सदस्यों को उतारने के बाद फिर से उड़ान भरी। बाद में शाम को करीब 21.30 बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी।

अधिकारी ने कहा कि विमान में एक यात्री अस्वस्थ महसूस कर रहा था और उड़ान में मौजूद एक डॉक्टर ने सुझाव दिया कि यात्री को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत है।

अस्वस्थ यात्री को उतारने के बाद फ्लाइट रवाना (Flight departs after offloading unwell passenger)

अधिकारी ने कहा कि यह एक मेडिकल इमरजेंसी थी, इसलिए उड़ान को लौटना पड़ा। हालांकि, विमान ने फिर से उड़न भरा। विमान में सवार यात्रियों की संख्या के बारे में तत्काल जानकारी नहीं मिल सकी है।

यह पढ़ें:

खून, खून, खून... जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में ताबड़तोड़ गोलियां चलीं, RPF जवान ने इतने लोगों की हत्या की, लाशें देख चीखने लगे यात्री

ISRO का एक महीने में दूसरा कमाल; चंद्रयान-3 के बाद अब अंतरिक्ष में एक साथ 7 सैटेलाइट भेजे, PSLV-C56 से हुई लॉन्चिंग

जम्मू-कश्मीर में सेना का जवान लापता, हड़कंप; कार बरामद, खून के निशान मिले, पर वह नहीं मिला, सर्च ऑपरेशन में उतरीं टीमें, चप्पा-चप्पा खंगाल रहीं