ऑपरेशन थिएटरों में हिजाब पहनने पर निर्णय लेगी मेडिकल कॉलेज अथॉरिटी
Medical authorities to decide on wearing Hijab in operation theatres
तिरुवनंतपुरम, 28 जून : तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों ने बुधवार को मुस्लिम महिला मेडिकल छात्रों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया। जिसमें इस बात पर मंथन किया गया कि क्या ऑपरेशन थिएटर में सिर ढकने वाली पोशाक पहनने की अनुमति होनी चहिए या नहीं।
तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल ने सोमवार में कॉलेज में पढ़ रही सात मुस्लिम महिला मेडिकल छात्रों से संपर्क साधा और ऑपरेशन थिएटर के अंदर लंबी आस्तीन वाले स्क्रब जैकेट और सर्जिकल हुड पहनने पर बात की।
बता दें कि मेडिकल छात्राएं 2020-22 के विभिन्न बैचों की हैं। उन्होंने कहा कि धार्मिक विश्वास को देखते हुए उनके लिए अस्पताल के नियमों के हिसाब से आवश्यक ऑपरेशन थिएटर ड्रेस कोड पहनना मुश्किल हो जाता है।