Alumni Event: एचपीयू के पूर्व छात्र समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार श्री अमित आर्य सम्मानित
BREAKING
प्रचार के लिए 40 लाख रुपये के खर्चे का अनुमानित बिल दिया था... संदीप दीक्षित ने केजरीवाल पर किया हमला, 2009 के चुनाव प्रचार का सुनाया चौकाने वाला किस्सा! 'कांटे वाले बाबा' चर्चा में; कांटों पर ही लेटते, कांटे ही ओढ़ते, फिर डमरू बजाते, महाकुंभ में अलग ही आकर्षण का केंद्र बने, आप देखिए केंद्र के सरकारी कर्मचारियों लिए बड़ी खुशखबरी; 8वें केंद्रीय वेतन आयोग को मंजूरी दी गई, जानिए केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने क्या बताया? हरियाणा BJP अध्यक्ष के खिलाफ रेप का मामला; महिला गवाह के बाद अब अमित बिंदल का बड़ा बयान, अपना नाम आने पर कही ये बात महाकुंभ की खूबसूरती के आगे पेरिस भी फीका! मन को लुभा रहीं ये तस्वीरें, रात की ये अलौकिक छटा बस देखते ही रह जाएंगे आप, देखिए

Alumni Event: एचपीयू के पूर्व छात्र समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार श्री अमित आर्य सम्मानित

Alumni Event

Alumni Event: एचपीयू के पूर्व छात्र समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार श्री अमित आर

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की विशेष प्रतिभाओं में से एक रहे हैं श्री अमित आर्य 

पिछले 8 सालों से मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के मीडिया सलाहकार के रूप में हैं कार्यरत 

श्री अमित आर्य को मीडिया के क्षेत्र में काम करने का है लंबा अनुभव

चंडीगढ़। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में रविवार को ऐतिहासिक पूर्व विद्यार्थी वृहद समागम(Historical Alumni Mass Meeting) का आयोजन किया गया। इस समारोह में विश्वविद्यालय(University) से निकली हुई विशेष प्रतिभाओं को विश्वविद्यालय के ही पूर्व छात्र और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा(JP Nadda) द्वारा सम्मानित किया गया, जिसमें विख्यात अभिनेता अनुपम खेर, डॉ रणदीप गुलेरिया सहित हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के मीडिया सलाहकार, श्री अमित आर्य भी शामिल हैं। श्री आर्य हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के छात्र रहे हैं व उसके उपरान्त उन्होंने मीडिया में करीब एक दशक तक बेहतरीन कार्य किया है। व्यवहारकुशलता और जिम्मेदारी से कार्य करने के चलते श्री अमित आर्य पिछले 8 सालों से मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के मीडिया सलाहकार के रूप में कार्यरत हैं। 

गौरतलब है कि श्री अमित आर्य को मीडिया के क्षेत्र में काम करने का लंबा अनुभव है। वह कई चैनलों और मीडिया हाउस की लॉन्चिंग टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। श्री आर्य ने अपने करियर की शुरुआत ‘बीएजी फिल्म्स’ से की थी, फिर ‘दैनिक भास्कर’, शिमला के स्टाफ रिपोर्टर और ‘दैनिक भास्कर’, चंडीगढ़ में हिमाचल पेज के प्रभारी के रूप में काम किया। इसके बाद वह दोबारा ‘बीएजी’ के साथ जुड़ गए और कई वर्षों तक वहां अपनी सेवाएं दीं।

वह ‘इंडिया टीवी’ में असाइनमेंट के शिफ्ट इंचार्ज भी रह चुके हैं। ‘इंडिया न्यूज’ की लॉन्चिंग टीम का हिस्सा रहे श्री अमित आर्य वहां असाइनमेंट हेड सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं। कुछ समय तक उन्होंने ‘पी7’ न्यूज चैनल में भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाली थी। ‘इंडिया न्यूज’ की दूसरी पारी के दौरान कई अहम जिम्मेदारियां संभालते हुए उन्होंने बतौर हेड ‘इंडिया न्यूज’ हरियाणा की लॉन्चिंग टीम का नेतृत्व भी किया था। 

एमएच1 न्यूज की लॉन्चिंग टीम का हिस्सा रहे अमित वहां पहली पारी के दौरान इनपुट हेड की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। इस चैनल के साथ दूसरी पारी के दौरान उन्हें और बड़ी जिम्मेदारी दी गई थी। बाद में हरियाणा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने उन्हें अपना मीडिया सलाहकार नियुक्त कर लिया था। वे पिछले करीब आठ वर्षों से यह दायित्व बखूबी निभा रहे हैं। श्री आर्य वर्तमान में दिल्ली में तैनात हैं।