Development Workshop: एमसीएम ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर कौशल विकास कार्यशाला का आयोजन किया
BREAKING
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के तृतीय चरण के अंतर्गत चंडीगढ़ जोन की दो ब्रांचों; मोहाली फेस 6 और टी डी आई सिटी ने संयुक्त रूप से चलाया सफाई अभियान “स्वच्छ जल, स्वच्छ मन” रेकी: एक प्राकृतिक उपचार पद्धति स्वयं को करें तनाव और चिंता मुक्त

एमसीएम ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर कौशल विकास कार्यशाला का आयोजन किया

Development Workshop

एमसीएम ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर कौशल विकास कार्यशाला का आयोजन किया

Development Workshop: चंडीगढ़। कॉलेज की कौशल विकास समिति के तत्वावधान में मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर विमेन, चंडीगढ़ के भौतिकी विभाग ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर एक कौशल विकास कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में अंबाला स्थित लैब टेक उपकरण के प्रबंध निदेशक श्री बलविंदर सिंह रावत, बतौर मुख्य वक्ता शामिल हुए । कार्यशाला का उद्देश्य घरेलू उपकरणों जैसे पंखे, बल्ब, मिक्सर-ग्राइंडर, इलेक्ट्रॉनिक आयरन आदि में उपयोग किए जाने वाले विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक घटकों का व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना था। प्रतिभागियों को ऐसे उपकरणों में विभिन्न घटकों के उपयोग के बारे में अवगत कराया गया, जिसके बाद एक व्यावहारिक सत्र भी रखा गया जिसमें इस तरह के उपकरणों को विद्यार्थियों द्वारा स्वयं ठीक किया गया ।बाद के सत्र में, विद्यार्थियों ने ब्रिज रेक्टिफायर बनाकर रिसोर्स पर्सन द्वारा दिए गए व्यावहारिक ज्ञान का अभ्यास किया। कार्यशाला में 40 से अधिक स्नातक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।


 प्रिंसिपल डॉ. निशा भार्गव ने विद्यार्थियों को जीवन कौशल के साथ-साथ पेशेवर कौशल से लैस करने की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला के दौरान सीखे गए कौशल न केवल उन्हें अपने घरेलू उपकरणों की मरम्मत में आत्मनिर्भर बनाएँगे, बल्कि एक इलेक्ट्रॉनिक तकनीशियन के रूप में उनके करियर को भी दिशा देंगे ।