Mayor's election next week, tussle begins over election of new mayor

मेयर का चुनाव अगले सप्ताह, नये मेयर के चुनाव को लेकर खींचातानी शुरू, अनूप गुप्ता के कार्यकाल की अंतिम बैठक मंगलवार को, बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर होगी चर्चा

MCC

Mayor's election next week, tussle begins regarding the election of the new Mayor, the last meeting

अर्थ प्रकाश/वीरेंद्र सिंह 

Mayor's election next week, tussle begins over election of new mayor : चंडीगढ़।  नगर निगम चंडीगढ़ के लिए नये मेयर का चुनाव अगले सप्ताह होने की प्रबल संभावना है। क्योंकि मौजूदा मेयर अनूप गुप्ता का कार्यकाल 17 जनवरी को सम्पन्न हो जायेगा। 

चूंकि मौजूदा मेयर के कार्यकाल की आज मंगलवार को अंतिम बैठक है। इसलिए नये मेयर के चुनाव को लेकर सभी दलों में खींचातानी शुरू हो गई है। सभी दल अपने-अपने मेयर बनाने को लेकर रणनीति तैयार करने में जुट गये हैं। इसलिए आज की बैठक में प्रबल संभावना पैदो हो गई है। भाजपानीत मेयर की आज की बैठक में प्रस्ताव पारित तो हो जाएंगे, किंतु विपक्ष इसमें उनकी हर योजना में खलल डालने का भरपूर प्रयास अवश्य करेगा। 

इस बैठक में सबसे अहम मुद्दा यानि फरवरी के तीसरे सप्ताह में आयोजित होने वाले रोज फेस्टिवल को लेकर चर्चा होगी। एम.सी. की तरफ से इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है। मंगलवार को होने वाली नगर निगम सदन की मासिक बैठक में गुलाबोत्सव की अनुमानित राशि की अपू्रवल के लिए प्रस्ताव आ रहा है। 

बता दें कि नगर निगम हर वर्ष रोज फेस्टिवल का आयोजन करता है। इसके लिए वाटरपू्रफ टेंट, फर्नीचर, सुरक्षा, रेफ्रेशमेंट आदि पर अनुमानित 36 लाख रुपये डेकोरेशन लाइटों के साथ सीसीटीवी कैमरों पर तकरीबन 11.50 लाख रुपये, एंट्री-एग्जिट गेट के सजाने संवारने समेत अन्य कार्यों पर 7.85 लाख रुपये के लगभग खर्च का अनुमान है।  इसके अलावा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, पोस्टर बैनर, होर्डिंग आदि पर20.36 लारख रुपये, मोमेंटो, गिफ्ट आदि पर 6.50 लाख के लगभग खर्च होने का अनुमान है। 

इस बैठक में 345 ड्राइवर (एलएमबी), 14 सुपर वाइजर, 5 डाटा एंट्री आपरेटर और एक अकाउंट क्लर्क के लिए टेंडर की मंजूरी देने के लिए भी एजेंडा लाया जा रहा है। इसके अलावा 5 वाटर ब्रूजर वाटर टैंकर खरीदने का प्रस्ताव भी आ रहा है। इसकी क्षमता12000 लीटर की होगी। 

13 प्रस्तावों पर होगी चर्चा

बैठक में दो कम्युनिटी सेंटरों के निर्माण का प्रस्ताव भी चर्चा के लिए लाया जा रहा है। दक्षिणी सेक्टरों में लोगों की मांग के आधार पर नगर निगम सेक्टर 51 और 63 में लगभग 33 करोड़ की लागत से सामुदायिक केंद्र बनाने की तैयारी कर रहा है। इनकी अपू्रवल मिलने के उपरांत काम भी शुरू किया जायेगा। चूंकि मौजूदा मेयर अनूप गुप्ता की नगर निगम सदन की यह अंतिम बैठक होगी, इसलिए इस पर विपक्ष की पैनी नजर भी है। इसमें नये मेयर के चुनाव की आधारशिला भी रखी जाएगी। इसके अलावा नवनिर्वाचित मेयर की देखरेख में नये सांसद का प्रत्याशी के चयन को लेकर भी खाका तैयार होगा। नये मेयर की देखरेख में ही यह चुनाव सम्पन्न होंगे, जिसका श्रेय मेयर को ही मिलेगा। हालांकि सभी दलों की तरफ से अपनी-अपनी टीमें तैयार कर ली गई हैं। किंतु कोई भी दल अपने पत्ते खोलने को तैयार नहीं है। डीसी के आदेश के बाद ही इस चुनाव की सरगर्मियां भी बढ़ेंगी। कुल मिलाकर इस बैठक में विपक्ष सत्ताधारी भाजपा के खिलाफ अपनी रणनीति के अनुसार हंगामा भी करने की तैयारी में है। 

 

ये भी पढ़ें....

चंडीगढ़ में स्कूलों की छुटि्टयां बढ़ीं: 8वीं क्लास तक के स्कूल अब इस तारीख तक बंद, ठंड के चलते प्रशासन का फैसला

 

ये भी पढ़ें....

लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर NIA का शिकंजा, तीन राज्यों में चार सपंत्ति कुर्क