75th Amrit Mahotsav of Independence: आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर 75 कर्मचारियों को सम्मानित करेंगे मेयर कुलभूषण गोयल।
75th Amrit Mahotsav of Independence: आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर 75 कर्मचारियों को सम्मानित करेंग
7 महीने का मानदेय कर्मचारियों में वितरित करेंगे।
15 अगस्त को 75 कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र और चैक देंगे।
बेहतर काम करने वालों में मानदेय वितरित कर देते हैं मेयर कुलभूषण गोयल।
पंचकूला, 12 अगस्त। आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर स्वतंत्रता दिवस के दिन पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल(Mayor Kulbhushan Goyal) 75 कर्मचारियों को अपना 7 महीने का मानदेय वितरित करेंगे। नगर निगम की ओर से स्वतंत्रता दिवस समारोह(independence day celebration) का आयोजन सोमवार को किया जाएगा, जिसमें महापौर कुलभूषण गोयल ध्वजारोहण करेंगे। इस दौरान होमगार्ड जवानों की ओर से सलामी दी जाएगी। नगर निगम अधिकारियों की ओर से किए जा रहे विकास कार्यों पर भी प्रकाश डाला जाएगा।
मेयर कुलभूषण गोयल(Mayor Kulbhushan Goyal) तीन बार पहले अपना मानदेय वितरित कर चुके हैं और अब 7 महीने का मानदेय एक साथ कर्मचारियों में वितरित करेंगे। मेयर कुलभूषण गोयल ने बताया कि मैंने सरकारी मानदेय अपने पास ना रखने का फैसला किया था और जितना भी वेतन मुझे मिलता है, वह मैं अच्छा काम करने वाले कर्मचारियों को वितरित कर देता हूं। अब 7 महीने बाद मानदेय वितरित करुंगा। कुलभूषण गोयल ने बताया कि कर्मचारियों(employees) के सहयोग से ही शहर में विकास कार्य संभव हैं और इनका प्रोत्साहन करना बहुत जरूरी है। गोयल ने बताया कि आजादी के इस अमृत महोत्सव पर 75 कर्मचारियों को सम्मानित(honored) करने का फैसला लिया है। उल्लेखनीय है कि मेयर बनने के बाद कुलभूषण गोयल किसी भी प्रकार की सरकारी सुविधाएं नहीं ले रहे हैं। यहां तक कि वह सरकारी गाड़ी भी प्रयोग नहीं करते और अपनी निजी गाड़ी के लिए कोई खर्च नहीं लेते और ना ही सरकारी ड्राइवर ले रखा है।
महापौर द्वारा इनको सम्मानित किया जाएगा -
सफाई मित्र शमशेर, विक्रम, राजवीर, रोहित, आशु, बलबीर, नरेशो देवी, वीरभान, अनिल कुमार, विजेंद्र, कृष्ण कुमार, गुलाब, कमला, शोमी, अजय, सोमबीर, तरसेम, हरिराम, कमलेश, सुशील, बिंदु कुमार, अंकित कुमार, जसविंदर, सफाई सुपरवाइजर प्रदीप कुमार, गुरदेव सिंह, राजवीर, मंगत, रोशनलाल, सुखविंदर, मोहनलाल, संजीव, सोहन, प्रवेश को सम्मानित किया जाएगा। सुपरीवाईजर अनिल कुमार, हेल्पर एशवरन, हरविंदर सिंह, पवन, इलेक्ट्रीशियन अमन, हरिचंद, जीवाराम, प्रदीप, इलेक्ट्रिशियन हेल्पर कमल कुमार, पियून बानू, धर्मेंद्र सिंह, सुखविंदर सिंह, राहुल, डाटा एंट्री आपरेटर अनुज मलिक, गुरप्रीत कौर, ट्विंकल, सुमन माथुर, कलर्क सिमरनजीत कौर, हरप्रीत सिंह, नीतू रानी, अकाउंट क्लर्क कविता, राधा शर्मा, स्टेनो कनिका भाटिया, असिस्टेंट सैनिटेशन इंस्पेक्टर रोहित, असिस्टेंट मीनाक्षी, मोहनलाल, सुपरिटेंडेंट राजवीर सिंह, एपीओ मानविंदर सिंह, जयवीर सिंह, जूनियर इंजीनियर हरीश कुमार खन्ना, होमगार्ड जवान गुरप्रीत सिंह, अंजना, माली सबरति, नरेश, ऋषि पाल, शर्मा राम, संदीप, गरजा राम, अर्जुन, संतोष, ड्राइवर बागवानी विभाग विपिन, अवतार को सम्मानित किया जाएगा।