मेयर जीती सिद्धू सोमवार को संभालेंगे दोबारा अपनी जिम्मेदारी
Mayor Jiti Sidhu
इस मौके मेयर के साथ समर्थक 27 पार्षद भी मौजूद रहेंगे
मोहाली। Mayor Jiti Sidhu: पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद मेयर अमरजीत सिंह जीती सिधू(Mayor Amarjit Singh Jiti Sidhu) सोमवार को दोबारा अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे(Will take responsibility)। इस मौके उनके साथ समर्थक पार्षद(Pro Councilor) भी साथ मे रहेंगे। इनकी संख्या 27 रहेगी। इस पल को यादगार बनाने की तैयारी की गई है।
इससे पहले 11 अगस्त को नगर निगम के पार्षद सुखदेव सिंह पटवारी, गुरमीत कौर, अरुणा शर्मा, रविंदर सिंह, करमजीत कौर, सरबजीत सिंह समाना और पूर्व पार्षद आरपी शर्मा और फूलराज सिंह ने स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को पत्र लिखा था। उन्होंने ने पत्र में कहा था कि मेयर ने सरकारी नियमों के विपरीत काम किया है । जिस सोसाइटी के सदस्य हैं उन्होंने उसे ही नगर निगम के विकास कार्य के करोड़ों का काम सौपे पर हैं। ऐसे में उन पर कार्रवाई होनी चाहिए । इसके बाद निकाय विभाग ने मेयर को नोटिस जारी किया था । मेयर की तरफ से अपना पक्ष निकाय विभाग के सामने रखा गया। लेकिन जब वह विदेश के उनकी पार्षद पर सदस्यता खत्म कर दी गई। इसके विदेश से वापस लौटे साथ ही पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की शरण ली।अदालत में मेयर के पक्ष में फैसला सुनाया। साथ ही आदेशों पर रोक लगा दी थी। मामले की अगली सुनवाई अप्रैल में निश्चित की है।
यह पढ़ें:
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; किस IAS को क्या चार्ज मिला? देखें पूरी लिस्ट
पंजाब में बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी तब्दील ,देखें किसे कहां भेजा