मेयर ने बुलाया कांग्रेसी पार्षदों को, नही पहुंचे प्रेजेंटेशन में
Mayor called Congress councilors
चण्डीगढ़ 24 मई (साजन शर्मा): कांग्रेस के पार्षदों ने मेयर अनूप गुप्ता के साथ गार्बेज प्रोसेसिंग प्लांट से जुड़े प्रस्ताव की रिप्रेसनटेशन (representation of proposal) को लेकर बुधवार को होने वाली बैठक से फिलहाल हाथ खींच लिए हैं। मंगलवार को भाजपा के पार्षदों (BJP councilors) और प्रधान की मेयर के साथ बैठक हुई थी। इस बैठक को लेकर आप के पार्षद कुलदीप धलोड़ ने सवाल उठाए थे, जिनका आरोप था कि यह बैठक उनसे बिना सलाह मशविरा के बुलाई थी । जिनका तर्क था कि क्योंकि ये प्रोजेक्ट दाद्दुमजर में लगने है तो बैठक में उनका होना भी जरूरी था। आप के रुख को देखते हुए कांग्रेस ने भी सावधानी पूर्वक बैठक से किनारा कर लिया। आज मेयर अनूप गुप्ता ने प्रेजेन्टेशन के लिए कांग्रेस के अध्यक्ष और पार्षदों को बुलाया था लेकिन इनमें से कोई भी नही पहुंचा । पार्टी अध्य्क्ष से बात करने पर उन्होंने बताया कि अपने पार्षदों को संदेश दिया है कि जब तक उनकी आपस में अपने स्तर पर कोई बैठक नहीं हो जाती तब तक वह मेयर के साथ बैठक नहीं करेंगे। दरअसल 13 मई की सदन की बैठक के दौरान सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट से जुड़े प्रस्तवों पर खासा विरोध हुआ था। यहां तक कि पार्षदों ने अधिकतर प्रस्तवों के समर्थन में हाथ तक नही उठाये थे।लक्की ने कहा कि पार्टी पार्षदों की आपसी राय नही बनी और कुछ पार्षद व्यस्त थे इसीलिए मेयर की प्रेजेन्टेशन में नही जा सके । उन्होंने कहा कि अगले एक दो दिनों में पार्षद के साथ बैठक कर आपसी सलाह मशवरे के बाद इस सम्बंध में कोई फैसला लिया जाएगा।
यह पढ़ें:
Chandigarh: प्रतिबंधित सिगरेट बेचने पर विक्रेताओं पर हुई कार्रवाई, देखें कहां-कहां हुई कार्रवाई
नगर निगम चंडीगढ़ के द्वारा आयोजित "मेरी जिंदगी मेरा स्वच्छ शहर" अभियान का आयोजन
चंडीगढ़ में चोरी हो गई 300 किलो भारी तोप, सुरक्षा में तैनात पंजाब पुलिस भी हैरान