मायावती का जन्मदिन आज, जन्मदिन पर पूर्व मुख्यमंत्री को मिली ढेरों बधाइयां
Mayawati: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती जी का आज जन्मदिन है। 15 जनवरी को वह अपना 69वा जन्मदिन मना रहीं हैं, और इस अवसर पर बहुजन समाज पार्टी की तरफ से कई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। इतना ही नहीं पार्टी की ओर से उनके जन्मदिन को जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दि और उनके लंबी आयु की कामना भी की है।
योगी आदित्यनाथ ने दी जन्मदिन की बधाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती जी को उनके जन्मदिन पर ढेरों बधाइयां दी। सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई, प्रभु श्री राम से आपके लिए दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना है। तो वही सीएम योगी के अलावा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी बहुजन समाजवाद पार्टी की लीडर मायावती जी को जन्मदिन की बधाइयां दी और लिखा कि सुश्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं।
जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जाता है यह दिन
आपको बता दें कि बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती के जन्मदिन को आज जन कल्याणकारी दिवस के रूप में भी मनाया जा रहा है। आज के दिन बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर आगे की रणनीति तय करेंगे। बहुजन समाज पार्टी इस बार मिल्कीपुर में चुनाव नहीं लड़ रही है, ऐसे में माना जा रहा है कि वह अपने समर्थकों को संकेत दे सकती हैं कि वह वोटिंग के दौरान उनका रुख किस तरह रहेगा। इसके अलावा बसपा एक बार फिर से अपने संगठन को मजबूत करने में जुटी है और आज से अपने मिशन 2027 की शुरुआत करने जा रही है।
क्या है मिशन 2027 ?
आपको बता दे कि बहुजन समाज पार्टी उत्तर प्रदेश में अपनी खोई हुई जमीन को हासिल करने की जुगत में जुटी हुई है। जन्मदिन के मौके पर उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मिशन 2027 की शुरुआत करेगी इस मिशन के तहत बहुजन समाज पार्टी यूपी के विभिन्न जिलों में अपने राजनीतिक एक्टिविटी को भी बढ़ाएगी और पार्टी के नेता और कार्यकर्ता ग्रामीण शहरी क्षेत्र में लोगों से संपर्क भी करेंगे।