डीजे बजाने पर मौलवी ने निकाह पढ़ाने से किया इनकार, दुल्हन पक्ष ने बुरी तरह पीटा
Maulvi Beaten up for not reading Nikah
बिजनौर: Maulvi Beaten up for not reading Nikah: यूपी के बिजनौर में शादी में डीजे बजाने से नाराज मौलवी ने निकाह पढ़ने से मना(Refusal to read Nikah) कर दिया. इस बात पर दूल्हा और दुल्हन के परिवार(families of bride and groom) वाले नाराज हो गए. दोनों के ही घर वालों ने मौलवी और उसके परिवार वालों को पीट-पीट कर घायल(beaten to death) कर दिया. मौलवी और उसके परिवार के 6 लोग अब अस्पताल में भर्ती हैं. यह पूरा मामला बिजनौर जिले के चांदपुर थाना के रसूलपुर नंगला का है.
दूल्हा और दुल्हन पक्ष दोनों ही रसूलपुर के ही निवासी हैं. दुल्हन के घर डीजे बज रहा था. बाराती नाच रहे थे. डीजे बजाने से नाराज मौलवी मुस्तकीम ने कुरान हदीस का हवाला देते हुए कहा इस्लाम ऐसे निकाह को जायज नहीं मानता है. साथ ही मौलवी ने कहा कि गाना बजाना नाचना कूदना इस्लाम में सब हराम बताया गया है. यह कह कर मौलवी ने निकाह पढ़ाने से इनकार कर दिया. इसी बात को लेकर उनकी पिटाई कर दी गई.
मौलवी मुस्तकीम ने इस्लाम धर्म की नसीहत देते हुए निकाह पढ़ाने से साफ इंकार कर दिया और अपने घर चले गए. चूंकि, दूल्हा और दुल्हन दोनों रसूलपुर नंगला के ही हैं. दूल्हा-दुल्हन पक्ष निकाह कराने को लेकर काफी परेशान हुए. दूसरे मौलवी को बुलाया गया लेकिन रास्ते में लौटते वक्त दूसरे मौलवी के भी पहले मौलवी मुस्तकीम ने कान भर दिए.
तीसरे मौलवी ने कराया निकाह (The third cleric got the marriage done)
इससे उसने भी निकाह पढ़ाने से मना कर दिया. उल्टे पाव वहां से निकल गया. इधर बारात भी निकाह न होने को लेकर 4 घंटे लेट हो गई. बामुश्किल जैसे-तैसे तीसरे मौलवी कारी आरिफ को बुला कर निकाह पढ़ाया गया. बारात विदाई के बाद दुल्हा दुल्हन पक्ष के लोगों ने दीनी उसूलो का पाठ पढ़ाने की हिदायत देने वाले मौलवी मुस्कीम को सबक सिखाने के लिए मौलवी मुस्तकीम के घर मे धावा बोल दिया.
3 महिलाओं सहित 6 घायल (6 including 3 women injured)
दोनो पक्षो में जमकर लाठी डंडे चले और दोनो पक्ष के 3 महिलाओं सहित 6 लोग घायल हो गए. सभी घायलों का सीएचसी में इलाज चल रहा है. वहीं, मौलवी मुस्तकीम के भाई की हालत गंभीर होने के कारण उसे दिल्ली रैफर किया गया है.
मौलवी ने पुलिसम में दर्ज किया मामला (Maulvi filed a case with the police)
इस पूरे मामले में मौलवी मुस्तकीम का कहना है कि क्योंकि बराती और घराती दोनों ही रसूलपुर गांव के थे. इसलिए दीनी उसूलों की बात करते हुए उसने दीने इस्लाम और कुरान की हदीस का पालन करने की नसीहत दी थी. जिससे दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोगों ने अपनी तौहीन मानकर मेरे घर पर हमला कर दिया. पुलिस ने मौलवी की शिकायत के आधार पर चांदपुर थाने में सुसंगत धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
यह पढ़ें:
जेलों में लगेंगे 1200 अतिरिक्त सीसीटीवी, 100 बॉडीवार्न कैमरे भी मिले
अलीगढ़ में शादी का हलवा और रसगुल्ला खाने से तीन दर्जन से अधिक लोग बीमार, फूड प्वाइजनिंग के हुए शिकार
आजम खान का रामपुर पब्लिक स्कूल हुआ सील, प्रधानाचार्या ने लगाया बिना पूर्व सूचना कार्रवाई का आरोप