डेराबस्सी हलके में बाहरी कालोनियों के विकास को बनेगा मास्टर प्लान:संजीव खन्ना
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

डेराबस्सी हलके में बाहरी कालोनियों के विकास को बनेगा मास्टर प्लान:संजीव खन्ना

डेराबस्सी हलके में बाहरी कालोनियों के विकास को बनेगा मास्टर प्लान:संजीव खन्ना

डेराबस्सी हलके में बाहरी कालोनियों के विकास को बनेगा मास्टर प्लान:संजीव खन्ना

ककराली की शहीद भगत सिंह कालोनी वासियों ने किया समर्थन

 

डेराबस्सी। डेराबस्सी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी संजीव खन्ना ने कहा है कि भाजपा के सत्ता में आते ही डेराबस्सी के बाहरी क्षेत्रों में बसी कालोनियों को पहल के आधार पर सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। संजीव खन्ना निकटवर्ती गांव ककराली की शहीद भगत सिंह कालोनी में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि जीरकपुर व डेराबस्सी में कालोनियां तो बहुत बस गई हैं लेकिन अब तक सत्ता संभालने वाले नेताओं ने इन कालोनियों के विकास की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। कालोनियों में रहने वाले लोग आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं।

संजीव खन्ना ने कहा कि भाजपा द्वारा बकायदा बाहरी कालोनियों के लिए मास्टर प्लान बनाकर विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस हलके से विधानसभा में पहुंचे नेता आज तक यहां के विकास के लिए कोई विजन पेश नहीं कर सके हैं। विजन लैस नेता कभी भी हलके में विकास नहीं करवा सकता है। संजीव खन्ना ने कहा कि बहुत जल्द भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया जाएगा। जिसमें पूरे हलके का एक समान विकास करने का विजन पेश किया जाएगा। इस अवसर पर व्यापार मंडल प्रधान जीरकपुर मनोज कपूर व जिला उपप्रधान अंकुश उप्पल, नवीन सांगवान ,  शिव कुमार, सोमपाल,आसाराम,गुड्डू, राजेश राणा, जीना राम,रविंदर कुमार समेत कई गणमान्य मौजूद थे।