Master Chef India Season 7: असम के नयन ज्योती ने जीता मास्टर शेफ का ख़िताब, देखें कितनी मिली प्राइस मनी
- By Sheena --
- Saturday, 01 Apr, 2023
Master Chef India Season 7 Assam Boy Nayanjyoti Saikia won the trophy
Master Chef India Season 7: टीवी का पॉपुलर रिएलिटी कुकिंग शो मास्टर शेफ इंडिया सीजन 7 इस साल काफी चर्चा में रहा। सीजन को फाइनली उसका विनर भी मिल गया है। इस बार असम के रहने वाले नयन ज्योति सैकिया ने मास्टर शेफ का खिताब जीता है। नयन ने मास्टरशेफ इंडिया की ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये की बड़ी रकम भी अपने नाम की है।
यह भी पढ़े : कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में बड़ी कटौती; अब कितनी ढीली होगी जेब? जान लीजिए
Nayanjyoti को मिला ये प्राइज
नयनज्योति सैकिया ने ‘मास्टरशेफ इंडिया सीजन 7’ की ट्रॉफी के साथ-साथ 25 लाख रुपए की बड़ी रकम भी जीती है। शो में इस बार स्टार शेफ रणवीर बरार, गरिमा अरोड़ा और विकास खन्ना को जजेज के तौर पर देखा गया। इसके साथ उन्होंने शेफ की मास्टरशेफ की जैकेट भी अपने नाम की है। शो में नयनज्योति का सफर काफी प्रेरक रहा है। उन्होंने शो में बताया था कि उनके पिता नहीं चाहते थे कि वह कुकिंग करें। उन्होंने को कुकिंग की कोई प्रोफेशनल ट्रेनिंग नहीं ली है और खुद से तरह-तरह के पकवान बनाने सीखे।
यह भी पढ़े : Corona Virus Update: देश में कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार, जानें कितने बढ़े केस
Nayanjyoti ने नहीं ली कोई खास ट्रेनिंग
असम के रहने वाले नयन ज्योति को मास्टरशेफ में सबसे ज्यादा सराहना उनके द्वारा बनाई गई स्वीट डिशेज के लिए मिली। हालांकि, ऐसे बिल्कुल नहीं है कि नयन ज्योति बाकी डिशेज बनाने में किसी से भी पीछे रहे। बतादें कि 26 साल के नयन ज्योति ने कभी खाना बनाने की कोई प्रोफेशनल क्लासेस नहीं ली है। ये उनके टैलेंट और लगन का ही कमाल है कि उन्होंने खुद ही नए-नए तरीके निकालकर कुकिंग में महारथ हासिल कर ली। हालांकि आपको बतादें कि नयन ज्योति ने गुवाहाटी से गिरिजानंद चौधरी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी से ग्रेजुएशन की है। मास्टरशेफ इंडिया से पहले नयन ज्योति ने 2020 में नॉर्थ ईस्ट कुकिंग चैंपियनशिप में भी पहला प्राइज अपने नाम किया था। नयन ज्योति ने शो में एक बार खुलासा किया था कि उनके पिता नहीं चाहते थे कि वह कुकिंग में अपना करियर चुने, लेकिन बाद में विकास खन्ना ने उनके पिता को मनाया था।