गाजियाबाद में फर्नीचर फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की 9 गाड़ियों ने तीन घंटे बाद पाय काबू
Massive fire in furniture factory in Ghaziabad, 9 fire tenders brought under control after three hou
गाजियाबाद, 6 सितंबर: गाजियाबाद के कविनगर इलाके में एक फर्नीचर फैक्ट्री में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
सूचना मिलने के बाद फायर विभाग ने अपनी चार गाड़ियों को तत्काल मौके पर रवाना किया गया। इसके बाद अलग-अलग सब स्टेशनों से और नोएडा से भी दो फायर बिग्रेड की गाड़ियां मंगाई गई। दमकल विभाग की कुल नौ गाड़ियों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फर्नीचर फैक्ट्री में लगी आग पर पूरी तरह से काबू पाया।
फायर विभाग गाजियाबाद से मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह 6:18 बजे फायर स्टेशन कोतवाली पर सूचना प्राप्त हुई की ई 221 कविनगर इंडस्ट्रियल एरिया भगवान सिंह एंड संस फैक्ट्री में आग लगी है। फैक्ट्री फर्नीचर की थी जिससे आग तेजी से फैली और भीषण रूप ले लिया। दमकल कर्मचारियों ने आग को दोनों तरफ से बुझाना शुरू किया। लगभग तीन घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है। अभी लगातार कूलिंग की जा रही है।