कार न मिलने पर विवाहिता की गला दबाकर हत्या, कॉल पर आखिरी बार कही ये बातें

कार न मिलने पर विवाहिता की गला दबाकर हत्या, कॉल पर आखिरी बार कही ये बातें

Murder of newly married woman in Bareilly

Murder of newly married woman in Bareilly

Murder of newly married woman in Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. विवाहिता के मायके वालों ने ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. मायके वालों का आरोप है कि आखिरी बार बेटी ने कॉल कर मारपीट की जानकारी दी थी. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. वहीं घटना के बाद ससुराल पक्ष के लोग फरार हैं.

मामला बरेली के थाना भमोरा क्षेत्र के मई तीरथपुर गांव का है. यहीं के रहने वाले वेदपाल का आरोप है कि उन्होंने अपनी 21 साल की बहन सुनीता की शादी तीन साल पहले आंवला थाना क्षेत्र के बीहट हाजीपुर के रहने वाले पुष्पेंद्र के साथ की थी. वेदपाल ने बताया कि शादी के वक्त उन्होंने लड़कों वालों को काफी दहेज भी दिया था. आरोप है कि शादी से कुछ दिन बाद पति दहेज में कार और कैश, प्रॉपर्टी की मांग करने लगा.

सुनीता ने जब मांग पूरी करने से इनकार कर दिया तो उसके साथ मारपीट की जाने लगी. पुष्पेंद्र और उसके घरवाले आए दिन सुनीता के साथ मारपीट करने लगे. मारपीट के दौरान वह दहेज की मांग करते थे. इससे भी बात नहीं बनी तो उन्होंने सुनीता को घर से निकाल देने की धमकी दे डाली. सुनीता बार-बार अपने पति को समझाने की कोशिश कर रही थी लेकिन पति मानने को तैयार नहीं था. आरोप है कि दहेज की खातिर पति समेत ससुराल वालों ने सुनीता की गला दबाकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

मायके वालों को सुनाया था दर्द

मृतक सुनीता ने कॉल पर अपने मायके वालों को बताया था कि उसके साथ उसके ससुराल वाले मारपीट कर रहे हैं, वह उसे जान से मार देंगे. जैसे ही मायके वाले ससुराल पहुंचे तो सुनीता की मौत हो गई. मायके वालों ने सास, ननद और पति पर गला घोटकर हत्या करने का आरोप लगाया. वहीं सुनीता की मौत के बाद, पति समेत ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए हैं. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. वही पूरे मामले में थाना प्रभारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का सही कारण पता चल सकेगा. तहरीर मिलती है तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

यह पढ़ें:

यूपी में 4 साल की बच्ची के साथ सगे ताऊ ने किया रेप, FIR दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

भाजपा नेताओं ने पुलिसकर्मियों के साथ की अभद्रता, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी के साढ़े तीन लाख किसानों को मिलेंगे 177 करोड़, सीधे खाते में आएंगे रुपये