married man died due to electric shock
BREAKING

अंबाला में बिजली का करंट लगने से विवाहित की मौत, पति व ससुर घर से फरार

Woman-dies-due-to-electrocu

married man died due to electric shock

married man died due to electric shock : अंबाला। अंबाला में धुले हुए कपड़े छत पर सुखाने गई महिला की संदिग्ध हालात में बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। मामला शहजादपुर थाना एरिया के अंतर्गत आने वाले गांव कोरबा खुर्द का है। मृतका की पहचान मनप्रीत कौर पत्नी प्रवीण उर्फ काका के रूप में हुई है। विवाहिता की मौत की मायके वालों को सूचना देने के बाद पति और ससुर घर से फरार हो गए। बेटी की मौत्त की सूचना के बाद ससुराल पहुंचे परिजन भडक़ गए और मौत पर सवाल उठाए। उधर, सूचना मिलने के बाद शहजादपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। बहरहाल, पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई में जुट गई है।


तार पर कपड़े डालते ही लगा बिजली का करंट

मनप्रीत कौर सोमवार सुबह छत पर कपड़े सुखाने के लिए गई थी। यहां जैसे ही तार पर कपड़े डाले तो उसे बिजली ने चपेट में ले लिया। महिला के बाजू पर करंट लगा है। यहां छत पर बंधी रस्सी में करंट आया हुआ था। मोहाली निवासी विवाहिता के भाई सुखबीर सिंह ने कहा कि अगर उसकी बहन को करंट लगा था तो ससुराल वाले अस्पताल लेकर जाते।

ससुर ने फोन कर बताया कि तुम्हारी लडक़ी मर गई

सुखबीर सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह साढ़े 9 बजे उसकी बहन के ससुर मान सिंह का फोन आया, जिसने बताया कि तुम्हारी लडक़ी मर गई है। वे जब गांव कोरबा खुर्द उसकी बहन के घर पहुंचे तो शव खाट पर था और उसका जीजा प्रवीण उर्फ काला और मान सिंह दोनों घर से फरार थे।

भाई बोला- जीजा का भाभी से अफेयर

सुखबीर सिंह ने बताया कि करीब 8 साल पहले उसकी बहन की शादी प्रवीण के साथ हुई थी। शादी के बाद से 6 साल का एक बेटा भी है। जब से उसकी बहन गर्भवती हुई थी, तभी से ससुराल वाले उसकी बहन को प्रताडि़त कर रहे थे। दोनों पक्षों में कई बार पंचायत भी हुई। आरोप लगाए कि उसके जीजा के अपनी भाभी के साथ अफेयर है। इसकी वजह से उसकी बहन को प्रताडि़त किया जा रहा था।

 

ये भी पढ़ें....

Haryana : एचसीएस अधिकारी 25 जुलाई तक जमा करें वार्षिक संपत्ति रिटर्न, सरकार ने जारी किए निर्देश

 

ये भी पढ़ें....

हरियाणा में पति की भयानक क्रूरता; चारपाई पर लेटी पत्नी को जिंदा जलाया, नशे के लिए पैसे मांग रहा था, नहीं दिए