लखनऊ में जमीन के विवाद में टूटी शादी, मंगेतर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप; कोर्ट ने बाइज्‍जत क‍िया बरी

लखनऊ में जमीन के विवाद में टूटी शादी, मंगेतर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप; कोर्ट ने बाइज्‍जत क‍िया बरी

लखनऊ में जमीन के विवाद में टूटी शादी

लखनऊ में जमीन के विवाद में टूटी शादी, मंगेतर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप; कोर्ट ने बाइज्‍जत क‍िया बरी

लखनऊ। मंगेतर और पिता के बीच जमीन विवाद होने के कारण शादी टूटने पर युवती ने मंगेतर के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुराचार करने का मुकदमा लिखा दिया।  हालांकि सत्र अदालत में अपर जिला जज मयंक त्रिपाठी ने विस्तृत सुनवाई के बाद अभियुक्त को बरी कर दिया है।    

पीड़िता ने थाना गोमती नगर में अभियुक्त पर केस दर्ज कराया था। बताया कि अभियुक्त मुन्ना उर्फ सुनील कुमार साथ दो साल तक पति-पत्नी की तरह रहा और शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करता रहा। पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो अभियुक्त ने शादी से मना कर दिया और धमकियां भी दीं।  मामले में अभियुक्त के भेजे शिकायती पत्रों, बचाव पक्ष के गवाहों के बयान से साफ हुआ कि पीड़िता और अभियुक्त के बीच शादी की बात चल रही थी। पीड़िता के पिता ने अभियुक्त से एक लाख रुपये में अपनी जमीन बेचने की बात कही, इसके लिए अभियुक्त ने पीड़िता के पिता को 70 हजार रुपये एडवांस भी दिये, लेकिन बाकी पैसे देकर जमीन का बैनामा करने को कहा तो पीड़िता का पिता मुकर गया और एडवांस भी लौटाने से मना करने लगा।  इसी बात पर पीड़िता और अभियुक्त के परिवार में मतभेद हो गया और शादी की बात भी टूट गई। कोर्ट ने सभी तथ्यों पर गौर करने के बाद पारित निर्णय में कहा कि पीड़िता और अभियुक्त के बीच आपसी सहमति से सम्बंध बने थे और अभियुक्त का पीड़िता से विवाह का सद्भावपूर्ण आशय था, लेकिन जमीन विवाद में शादी टूट गई और अभियुक्त वचन का पालन न कर सका।  लिहाजा अभियोजन पक्ष यह सिद्ध करने में विफल रहा कि अभियुक्त ने शादी की झूठा वादा कर पीड़िता से संबंध बनाए थे।