Many shops of books and stationery were raided

किताबों व स्टेशनरी की कई दुकानों पर छापा 

Many shops of books and stationery were raided

चंडीगढ़ (साजन शर्मा)। आबकारी एवं कराधान विभाग ने सोमवार को चंडीगढ़ में किताबों और स्टेशनरी की दुकानों की चेकिंग की। आबकारी एवं कराधान अधिकारियों द्वारा विभिन्न पुस्तक विक्रेताओं और वर्दी डीलरों को कर चालान जारी नहीं करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे।

विभाग ने पुस्तक और स्टेशनरी की दुकानों को कुल दस कारण बताओ नोटिस जारी किए । इन कर चालान की राशि लगभग 2 लाख थी। इन दुकानों में पॉपुलर बुक डिपो सेक्टर 22, हैप्पी बुक डिपो, सेक्टर 22, मॉडर्न बुक स्टोर, सेक्टर 22, रमेश बुक स्टोर सेक्टर 23, मनचंदा मिक्स्ड बैग, सेक्टर 19, सुरिंदर स्टेशनर्स, सेक्टर 19, कृष्णा ट्रेडर्स, सेक्टर 19, बाबा गारमेंट्स मनीमाजरा, नवीन होजऱी मनीमाजरा, पॉल बुक डिपो, सेक्टर 46 का निरीक्षण किया गया।

 ईटीओ शिखा कोचर, आशीष शर्मा, निर्पजीत कौर और अमनप्रीत सिंह ने उक्त परिसर का निरीक्षण किया।