प्रतिभा सिंह की पार्टी मीटिंग से CM सुक्खू समेत कई मंत्रियों का किनारा, देखें पूरी खबर
Pratibha Singh called Congress Party meeting
Himachal Pradesh Politics: हिमाचल प्रदेश में राज्य सरकार के खिलाफ हो रहे बड़े आंदोलन के बीच हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने अहम बैठक बुलाई थी. बैठक शिमला स्थित राजीव भवन में हुई. बैठक की अध्यक्षता हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने की. बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री समेत कई अन्य कैबिनेट मंत्री नहीं पहुंचे. हालांकि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य कारणों और उप मुख्यमंत्री सिरमौर प्रवास के चलते बैठक में नहीं आ सके. बावजूद इसके उनके बैठक में न आने से एक बार फिर सरकार और संगठन के बीच समन्वय को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं.
कई अन्य मंत्रियों का बैठक से किनारा
सुक्खू मंत्रिमंडल से बैठक में कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार, तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ही बैठक में पहुंचे. इसके अलावा हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और सरकार में मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी भी बैठक में मौजूद रहे. गौर हो कि संजय अवस्थी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के सबसे नजदीकी नेताओं में शुमार हैं.
बैठक में स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह और खेल मंत्री यादविंद्र गोमा नहीं पहुंचे. हिमाचल कांग्रेस के दूसरे कार्यकारी अध्यक्ष और धर्मपुर से विधायक चंद्रशेखर भी बैठक में नहीं पहुंचे. जानकारी है कि बैठक से नदारद इन नेताओं को अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होना था.
लोकसभा चुनाव की हार पर मंथन की जरूरत- प्रतिभा सिंह
बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस को मजबूती के लिए निष्ठावान और कर्मठ लोगों को मौका देने की जरूरत है. लंबे समय से पार्टी के लिए काम कर रहे लोगों को सरकार में भागीदारी मिलनी चाहिए. प्रतिभा सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा, जबकि नौ विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में से छह पर कांग्रेस ने जीत हासिल की.
प्रतिभा सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के हार के कारणों का पता लगाने के लिए गहन मंथन की जरूरत है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से उनकी समय-समय पर बात होती रहती है और आगे भी होती रहेगी.
यह भी पढ़ें:
हिमाचल के छह जिलों में फोरेंसिक इकाइयों को मंजूरी
हिमाचल प्रदेश के 17 उद्योगों में बनी 20 दवाइयां सब-स्टैंडर्ड
चम्बा के भरमौर में हुलानी नाला के पास खाई में मिला डीसी किन्नौर के पिता का शव